India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023, IND vs BAN: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में आज(15 सितंबर) को भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में 5 बदलाव भी देखने को मिलेगा।

बता दे एशिया कप के 16वें संस्करण में भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है। टूर्नामेंट में ये भारत 5वां मैच है। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था। इसके बाद टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। वहीं बांग्लादेश एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है।

भारतीय टीम में 5 बदलाव 
भारतीय टीम में 5 बदलाव किए गए हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आराम दिया गया है। वहीं गेदबाजी में बुमराह, सिराज और कुलदीप को आराम दिया गया है। इनकी जगह  तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को मौका दिया गया है।

तिलक वर्मा को दी गई डेब्यू कैप

तिलक वर्मा को डेब्यू कैप दी गई है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी। वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने टी-20 डेब्यू किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्‌टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, अनमुल हक, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब और मुश्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें-