India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023, Mohammed Siraj: एशिया कप का फाइनल मैच इंडिया बनाम श्रीलंका कल यानि 17 सितम्बर 2023 को खेला गया। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। एशिया कप के आखिरी मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर सके क्योंकि मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की । सिराज नेवअपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए। बेहद अहम मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी श्रीलंकाई टीम को महज 50 रन पर ही ढेर कर दिया। मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन से भारत को काफी मदद मिली और अब हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है।
भारतीय टीम में शम्मी की जगह सिराज को मौका मिला। जिसको लेकर काफी सवाल भी उठाए गए। कुछ प्रशंसक सोच रहे थे कि एक अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी के रहते सिराज को मौका क्यों टीम में मौका क्यों दिया जा रहा है। लेकिन टीम के मैनजमेंट को सिराज पर विश्वास था और सिराज ने उनके विश्वास को नहीं तोड़ा और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे।
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 विकेट लिए और केवल 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन दिए। इस प्रकार के खेल में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट भी हासिल किए। जो पहले कभी किसी भारतीय गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं किया। इस शानदार प्रदर्शन के कारण सिराज लोगो के बीच भारी चर्चा का विषय बने हुए है।
मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को क्रिकेट मैच में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का अंदाज बेहद पसंद आया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बारे में पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सिराज की शानदार गेंदबाजी की वजह से मैच उम्मीद से पहले खत्म हो गया। भारत ने फाइनल बड़ी आसानी से जीत लिया। अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा कि अब सिराज से पूछें कि इस खाली समय का क्या किया जाए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…