होम / Asia Cup 2023 Final Live: भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Asia Cup 2023 Final Live: भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 17, 2023, 6:13 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka Final LIVE Asia Cup 2023:  एशिया कप के फाइनल मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर खिताब को अपने नाम किया।  मुकाबले के शुरूआत में श्रीलंका ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में बीना किसी नुकसान के लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारतीय टीम का यह आठंवी बार एशिया कप को अपने नाम कियी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।


मुकाबले से जुड़े पल – पल की खबरों से अपड़ेट रहने के लिए हमारे  लाइव ब्लाग से जुड़े रहें


आठवीं बार भारत ने एशिया कप का खिताब किया अपने नाम

51 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। ओपनर इशान किशन ने नाबाद 23 वहीं शुभमन गिल ने 27 रन बनाए


5:42 PM, 17-SEP-2023

भारत की बल्लेबाजी शुरु

भारत की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। ओपनींग करने के लिए इशान किशन और शुभमन गिल क्रिज पर मौजुद हैं।


5:15 PM, 17-SEP-2023

  • श्रीलंका ने भारत को दिया 51 रन का लक्ष्य

मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात और अंत दोनों ही खराब रहा। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बहुत पिछे ढ़केल दिया। पहले ओवर के तीसरे गेंद पर कुसल परेरा का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। परेरा बीना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं चौथे ओवर के पहली, तीसरी, चैथी, छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के खेल को पूरी तरह से बीगाड़ दिया।

हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किए

इसके बाद छठे ओवर के चौथे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दासुन शनाका का विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मौड़ दिया। इसके बाद 12वें ओवर के दूसरी गेंद पर सिराज ने कुसल मेंडिस का विकेट लिया। वहीं हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किया।

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाया। कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए । वहीं दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा पार नहीं कर सका।


5:10 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका का 10वां विकेट गिरा


5:09 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा


4:52 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा

40 रन के स्कोर पर श्रीलंका का आठवां विकेट गिर चुका है। डुनिथ वेलालगे को हार्दील पांड्या ने आउट किया।


4:44 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा

12वें ओवर के पहले बॉल पर सिराज ने मैच का छठा विकेट लिया।

सिराज ने चंमिडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की

मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।


4:16 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका ने 16 रन पर 6 विकेट गंवाए

पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


4:16 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंका ने गवाया छठा विकेट 

मोहम्मद सिराज ने फाइनल में कमाल कर दिया है। अब उन्होनें पांचवा विकेट अपने नाम तक लिया है।सिराज ने कहर बरपाते हुए कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 13 रन है।


4:07 PM, 17-SEP-2023

श्रीलंक ने गवाया 5वां विकेट

 


4:0 PM, 17-SEP-2023

स‍िराज ने लिया लगातार दूसरा विकेट

मोहम्मद स‍िराज ने चर‍िथ असलंका (0) को पहली ही गेंद पर आउट किया। मोहम्मद स‍िराज का लगातार दूसरा व‍िकेट है। स‍िराज अब तक 3 व‍िकेट झटक चुके हैं।


4:02PM17-SEP-2023

भारत का जलवा जारी,श्रीलंका ने 8 रन पर गंवाए 3 बड़े विकेट

श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद स‍िराज ने दिया। सदीरा समरव‍िक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हुए. मोहम्मद स‍िराज अब तक दो व‍िकेट ले चुके हैं।


2:58PM17-SEP-2023

भारत को मिली दूसरी सफलता, जडेजा ने पकड़ा कैच

श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लगा, पथुम न‍िसांका को मोहम्मद स‍िराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। पथुम महज 2 रन बनाकर चलते बने।


2:43PM17-SEP-2023

परेरा जीरो का गीरा विकेट

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता द‍िलाई, कुसल परेरा 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट. यह श्रीलंका की पारी का पहला ओवर था।


2:37 PM17-SEP-2023

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

 

 


2:36 PM

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है. महीश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा को जगह म‍िली है।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना


2:33 PM

श्रीलंका ने जीता टॉस 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

ये भी पढ़ें – 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
ADVERTISEMENT