Live
Search
Home > खेल > हारिस रऊफ ने ऐसा क्या कहा कि बीच मैच में भिड़ गए Abhishek Sharma? किया पूरा खुलासा

हारिस रऊफ ने ऐसा क्या कहा कि बीच मैच में भिड़ गए Abhishek Sharma? किया पूरा खुलासा

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हारिस के बीच पहले ही तीखी बहस को लेकर भारतीय बल्लेबाज ने बड़ा खुलासा किया है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-09-22 08:28:50

Ind vs Pak: कल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया.मुकाबले में भारत को लगातार पाकिस्तान पर दूसरी जीत मिली. लेकिन इसके अलावा भी मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब लोग हैरान रह गए. बता दें कि सुपर 4 मुकाबले में भारतीय पारी के पांचवें ओवर के दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) के बीच बहस छिड़ जाने से माहौल गरमा गया.बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर गाजी सोहेल को दोनों को रोकने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा. हारिस रऊफ से भिड़ने वाले अभिषेक अकेले नहीं थे इस बहस में उन्हें शुभमन गिल का भी पूरा साथ मिला। अब भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है कि ऐसा क्यों हुआ.

बहस में कूदे गिल

आपको बता दें कि अभिषेक और हारिस के बीच पहले ही तीखी बहस शुरू हो चुकी थी. हालाकि उनके बीच बहस तब और गरमा गई जब आखिरी गेंद पर चौका लगाने के बाद शुभमन गिल बीच में कूद पड़े. उन्हें रऊफ से कुछ कहते हुए देखा गया. हारिस रऊफ से पहले गिल शाहीन अफरीदी से भी बहस करते देखे गए थे.

गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला

शाहिन अफरीदी के साथ अभिषेक शर्मा की बहस भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर साफ़ दिखाई दी, जब उन्होंने उनकी गेंद पर छक्का जड़ा. हाला.कि, हैरिस के साथ उनकी बाद की बहस ने भारत-पाकिस्तान मैच के माहौल को और गरमा दिया। हालांकि अभिषेक शर्मा का पाकिस्तानी गेंदबाजों पर तीखा हमला सिर्फ़ उनके शब्दों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके बल्ले से भी था.

मामले को लेकर अभिषेक शर्मा ने कही ये बात

मैच के बाद इस विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने कहा, “मुझे लगा कि वे बिना किसी कारण के हम पर हावी हो रहे थे, जो मुझे पसंद नहीं आया। इसलिए, मैंने सोचा कि अपने बल्ले से जवाब देना ही बेहतर होगा। और मैंने यही किया। अंततः, टीम की जीत इस बात का प्रमाण है कि मैं जो ठान चुका था, उसे उसी तरह हासिल करने में सफल रहा जैसा मैं चाहता था।” अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में सिर्फ़ 39 गेंदों में 74 रन बनाए। 189.74 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

पाकिस्तान ने मैदान पर क्यों लगाया 6-0 का नारा? Operation Sindoor से जुड़ा है पूरा मामला

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?