Asia cup 2025: ड्रामेबाज़ी और कॉपीकैट दोनों ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पुरानी पहचान है. पहले तो जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से साफ़ इनकार कर दिया, तब पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनका बोर्ड भड़क गया. लेकिन अब वही पाकिस्तान बिल्कुल उसी फ़ैसले की नकल करते हुए कह रहा है कि वह भी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगा. यानी जो काम भारत ने किया, पाकिस्तान ने भी वही कॉपी कर दिया. अब सबका सवाल यही है कि ये “नो हैंडशेक ड्रामा” मैदान पर क्रिकेट से ज़्यादा शोबाज़ी तो नहीं बनता जा रहा?
दरअसल, भारत और पाकिस्तान ने एसीसी एशिया कप 2025 के ग्रुप ए से सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को एक और मैच खेला जाएगा. पिछले मैच में शुरू हुआ हाथ न मिलाने का विवाद अब रविवार के मैच में फिर से उभर सकता है. भारतीय टीम जहाँ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से कतरा रही है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस मामले में एक अहम घोषणा की है. पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अब हाथ नहीं मिलाएँगे.
ASIA CUP 2025: ड्रामेबाज़ पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 का टिकट कटाया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया हाथ ना मिलाने का फैसला
आपको बता दें कि पीसीबी उस समय बेहद नाराज़ हुआ जब 14 सितंबर को मैच के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. यही वजह है कि पीसीबी ने सुपर 4 मैच से पहले यह अहम फैसला लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी सुपर 4 चरण में टीम इंडिया से हाथ नहीं मिलाएँगे. सलमान अली आगा की टीम, बहिष्कार की धमकी देने के बाद, यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए एक घंटे देरी से पहुँची, जहाँ दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरकार, पाकिस्तान ने मैच 41 रनों से जीतकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली.
पीसीबी की एक और हार?
एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी का यह फ़ैसला बेहद चौंकाने वाला है. टीम इंडिया ने पहले ही हाथ न मिलाने का फ़ैसला कर लिया था, इसलिए यह फ़ैसला सिर्फ़ अपनी साख बचाने की एक चाल लग रहा है. इसे टीम इंडिया के फ़ैसले से सहमति माना जा सकता है. फ़िलहाल, ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने के बाद एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से हाथ न मिलाने को तैयार नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान का हाथ न मिलाने का फ़ैसला उसके लिए एक और हार साबित होता दिख रहा है.
Apollo Tyres बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया साथी, हर एक मैच के लिए BCCI को कितना मिलेगा पैसा? जानिए