Live
Search
Home > खेल > भारत से मुकाबले के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ भागा पाकिस्तान! वायरल हो रहा है PCB अध्यक्ष का वीडियो

भारत से मुकाबले के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ भागा पाकिस्तान! वायरल हो रहा है PCB अध्यक्ष का वीडियो

ND VS PAK:भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मोहसिन नक़वी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन लोग हैरान रह गए।

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-09-21 10:05:03

IND VS PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज ( 21 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. ये सुपर-4 का दूसरा मुकाबला है इससे पहले कल सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया जहां श्रीलंका को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

वहीं भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करने से एक बार फिर माहौल गरमा गया है. सवाल यह है कि क्या पाकिस्तानी टीम सवालों के जवाब देने से डरती है, जिसकी वजह से उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. इसे लेकर मोहसिन नक़वी का जवाब भी हैरान करने वाला था.

पाकिस्तान कोच के साथ की बातचीत

बता दें कि सुपर फ़ोर मैच से पहले मोहसिन नक़वी पाकिस्तानी टीम के साथ देखे गए. वह कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा से अलग-अलग बात करते नज़र आए. उन्होंने दुबई में टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. मोहसिन नक़वी के इस कदम का पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर क्या असर होगा, यह तो भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने के बाद ही पता चलेगा.

एशिया कप से बाहर होगा Pak, तो PCB को कितना होगा नुकसान? जान लीजिए

मोहसिन नक़वी ने क्या कहा?

जब PCB और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से पाकिस्तानी टीम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बहिष्कार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बस इतना कहकर बात छोड़ दी “हम जल्द ही इस पर चर्चा करेंगे.”

IND vs AUS: Team India ने AUS को बुरी तरह हराया, सबसे बड़ी जीत का World Record बनाया

बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. ये मैच हार और जीत से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के टीम के साथ हाथ ना मिलाने को लेकर चर्चा में रहा. हाथ ना मिलाने की वजह से भड़के पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. उन्होंने ऐसा न करने पर यूएई के खिलाफ अगले मैच का बहिष्कार करने की भी धमकी दी. एंडी पाइक्रॉफ्ट ने एशिया कप 2025 से नाम वापस नहीं लिया. इसके विपरीत पाकिस्तानी टीम भी यूएई के खिलाफ न खेलने के अपने फैसले से पीछे हटती दिखी.

हालांकि पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. और अब भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करके उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपने तरकश के सारे तीर इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं. इससे फ़ायदा होगा या नहीं, यह अलग बात है.

ASIA CUP 2025: आखिर क्यों India की जीत से ज़्यादा चर्चे हैं Oman की इस हार के?

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?