ADVERTISEMENT
होम / खेल / Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें

Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 11, 2023, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें

ind vs pak

India News (इंडिया न्यूज), Asia Cup2023, IND vs PAK: कल (10 सितंबर) को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुवात की भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 221 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबोजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद रोहित शर्मा 58 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट शादाब को दे बैठें। वहीं ठीक रोहित के विकेट के शुभमन गिल भी आउट हो गए। शुभमन गिल ने 58 रन बना कर शाहिन शाह के गेंद पर कैच आउट हो गए।

विराट और राहुल ने जड़ा शतक

इसके नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 8 और के एल राहुल 17 रन बनाकर क्रिज पर थे। 24.1 ओवर का खेल हो चुका था। तभी बारिश आ गई और खेल को रोक दिया गया। इसके बाद खेल शुरु नहीं हो सका। मैच को रिजर्व डे में आज फिर वहीं से शुरु किया गया। हालाकि पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ रिजर्व डे में नहीं खेल रहे हैं। खेल शुरु होने के बाद विराट कोहली और के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबोजों ने 233 रन की  साझेदारी की । विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। के एल राहुल और विराट की साझेदारी ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की सबसे बड़ी साझेदारी

के एल राहुल और विराट की 233 रन की साझेदारी अब तक वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1996 में  एनएस सिद्धू और एसआर तेंदुलकर ने शारजाह के मैदान पर दूसरे विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की थी। वहीं वनडे में यह साझेदारी तीसरे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी

विराट और राहुल की साझेदारी एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है। इससे पहले 2012 में एम हफीज और एन जमशेद ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी। वहीं 2004 में एस मलिक और यूनिस खान ने 223 रन की साझेदारी की थी। एशिया कप के मौजुदा सिजन में बाबर और इफ्तिखार ने नेपाल के खिलाफ 214 रन की साझेदारी की थी।

शतक के मामले में विराट ने की संगकारा की बराबरी

एशिया कप में सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कुमार संगकारा के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली और कुमार संगकारा ने एशिया कप में 4-4 शतक लगाए हैं। वहीं सनथ जयसूर्या इस मामले में पहले स्थान पर हैं।सनथ के नाम एशिया कप में 6 शतक हैं। वहीं 3 शतक के साथ शोएब मलिक तीसरे स्थान पर हैं।

वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 267 मैचों में यह कारनामा अपने नाम किया है। वहीं क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 321 मैचों में 13000 रन अपने नाम किए थे। वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान  पर हैं उन्होने  341  मैचों मे 13 हजार रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें-Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का लक्ष्य, विराट और राहुल ने जड़ा शतक

Tags:

asia cup today match liveind vs pakpak vs ind asia cuppak vs ind asia cup 2023pak vs ind asia cup live scorepak vs ind live cricket scorepak vs ind live scorepakistan vs india live cricket score updatesPakistan vs india live scorepakistan vs india live score today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT