India News (इंडिया न्यूज़),Asian Champions Trophy 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज यानी शुक्रवार को जापान के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से होगा।भारतीय टीम इसे जीतकर 5वीं बार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। पिछले 4 मौकों में से भारत ने 3 खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।

टूर्नामेंट में अजेय है भारतीय टीम

भारती टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया था। और पाकिस्तान  हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है। टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेलें है। जिसमें 4 में उसे जीत मिली है। वहीं एक मैच ड्रा रहा था।

6 टीमों के ग्रुप में टॉप पर रहा भारत

भारत और जापान ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले जीते। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टेबल टॉप पर फिनिश किया, जबकि जापान ने चीन को 2-1 से हराकर चौथे स्थान की टीम के रूप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

जापान सिर्फ एक मैच जीता

जापान अब तक टूर्नामेंट में एक मैच ही जीत सका है। टीम ने आखिरी ग्रुप मुकाबले में चीन को 2-1 से हराया था। जापान का डिफेंस कमजोर है। इस कारण टीम एक भी मैच में क्लीन शीट रखने में नाकाम रही है। जहां भारत ने टूर्नामेंट में 5 गोल खाए हैं, वहीं जापान ने 10 गोल खाए हैं।

यह भी पढ़े-Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स बने विराट कोहली, एक पोस्ट की कमाई को जान उड़ जाएंगे आपके होश