India News (इंडिया न्यूज),Asian Games 2023:  इस समय चीन के हांग्जो शहर में एशियन गेम्स का आयोजन चल रहा है। आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों के दल ने यहां झंडे गाड़ दिये हैं। आयोजन के आठवें दिन भारत यानी रविवार, 1 अक्टूबर को भारत ने कुल 15 पदक अपनी झोली में डाले। भारत के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने एक ही दिन में इतने पदक जीते। इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स 2010 के आयोजन में एक दिन सबसे अधिक 11 पदक जीते थे।

एशियाई खेलों में एक दिन में भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक

साल कौन से दिन पदक
हांगझोऊ 2023 आठवें 15
ग्वांग्झू 2010 14वें 11
इंचियोन 2014 आठवें 10
जकार्ता 2018 10वें 9
ग्वांग्झू 2010 नौवें 9

 

भारतीय दल ने आठ दिनों में अबतक 53 मेडल जीत लिए हैं। इसमें 19 ब्रॉन्ज मेडल, 21 सिल्वर और 13 गोल्ड शामिल हैं। आज की अपडेट में पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है।

एशियन गेम्स 2023: पदक तालिका का मौजूदा हाल

रैंक देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 132 72 39 243
2 दक्षिण कोरिया 30 35 60 125
3 जापान 29 41 42 112
4 भारत 13 21 19 53
5 उज्बेकिस्तान 11 12 17 40

 

आठवें दिन इन खिलाड़ीयों ने जीते मेडल-

  • फाइनल में चीन से हारा भारतीय बैडमिंटन टीम को सिल्वर मिला
  • ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • डिस्कस थ्रो में सविता पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • नंदिनी अगासारा ने 800 मीटर हेप्टाथेलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • लॉन्ग जंप में श्रीशंकर ने जीता सिल्वर
  • अजय और जिनसन ने 1500 मीटर रेस में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज
  • तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉर्टपुट में जीता गोल्ड
  • 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने जीता गोल्ड
  • विश्व चैंपियन निखत जरीन की सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा

 यह भी पढ़ें-Asian Games 2023: एक दिन में 15 मेडल जीत भारत ने रचा इतिहास, 2014 के इस रिकॉर्ड को तोड़ा