India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: भारत ने 19वें एशियन गेम्स में 13वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। चीन के हांगझोउ में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में इन गेम्स का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए। इससे पहले, युवा एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।
हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 45 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
अविनाश ने जीता गोल्ड
अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया। ये दिन का भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। एशियन गेम्स में भारत का ये 44वां पदक है।
Cricket World Cup 2023: PCB ने फिर लिखा आईसीसी को पत्र, रख दी यह मांग!