India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: चीन के होंगझू में चल रहें एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बिच मैच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दी। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के हाथ से ब्रॉन्ज भी निकल गया। आज (7 अक्टूबर) तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराते हुए, ब्रॉन्ज मेडल हासिल अपने नाम किया।
आपको बता दें कि, यह मुकाबला पूरी तरह बारिश से बाधित रहा। बारिश और फिर गीले मैदान के कारण बीच-बीच में लंबा वक्त बर्बाद हुआ। नतीजा यह रही कि, मैच ऑफिशियल्स को ओवर्स घटाने पड़े। यहां बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 47 रन जोड़े। इसी कुल योग पर खुशदील शाह आउट हो गए।
इसके बाद दो ही गेंदें और फेंकी गई थी कि बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा। इस वक्त तक पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन था। बारिश जब रूकी, तो दूबारा लंबा समय बर्बाद हो चुका था। ऐसे में मैच ऑफिशियल्स ने सीधे बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मैदान में उतारने को फैसला किया। बांग्लादेश को जीत के लिए 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टीम ने अपने शुरुआती एक रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। बता दें कि, पाकिस्तानी गेंदबाज अरशद इकबाल ने जाकीर हसन और सैफ हसन को पहली तीन गेंदों के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। यहां से अफीफ होसैन और यासिर अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को जीत की राह दिखाई। अरशद इकबाल ने अफीफ को भी का शिकार बनाया। वहीं, यासिर अली को सुफियान मुकिम ने आउट किया।
अंतीम ओवर में बांग्लादेश को जब दो गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तब यासिर अली का विकेट गिर गया। ऐसे में अब बांग्लादेश को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी। रकीबुल हसन ने यह काम बखूबी किया। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल जिता दिया।
Read more:
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…