India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games 2023: हर दिन एशियन गेम्स में भारत खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलोग्राम वीमेंस कैटेगरी में  सिल्वर मेडल जीता है। बता दें कि भारत एशियन गेम्स के वूशु में कभी मेडल नहीं जीत पाया। हालांकि वूशु में चीन ने गोल्ड मैडल जीता है। रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह चूक गई है।

चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 24 मेडल हासिल किए हैं। जिसमें भारत के हिस्से में 6 गोल्ड मेडल आए हैं। वहीं भारत ने 8 सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। 10 ब्रॉन्ज मेडल भी भारत जीत चुका है।

शूटिंग में भारत ने जीते 2 गोल्ड मेडल

बुधवार को एशियन गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शुटिंग में दो गोल्ड मेडल हासिल हुए किए। 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। ये गोल्ड मेडल भारत को शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम दिलाया।

घुड़सवारी में 41 साल बाद रचा इतिहास

गौरतलब है कि तीसरे दिन  घुड़सवारी में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम एशियन गेम्स के लिए आज यानि चौथे दिन मैदान पर है। भारत अब तक 5 के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है। वहीं चौथे दिन भारत की लक्ष्य टॉप 5 में एंट्री हासिल करने का है। बुधवार को एशियन गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद शूटिंग टीम के साथ रही। जिस पर वो पूरी तरह खरी उतर रही है।

ये भी पढ़ें-