ADVERTISEMENT
होम / खेल / Asian Games Day 10 Schedule: आज एशियन गेम्स में क्रिकेट के मैदान पर होंगे भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन और हॉकी में भी होगी टक्कर

Asian Games Day 10 Schedule: आज एशियन गेम्स में क्रिकेट के मैदान पर होंगे भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन और हॉकी में भी होगी टक्कर

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 3, 2023, 8:32 am IST
ADVERTISEMENT
Asian Games Day 10 Schedule: आज एशियन गेम्स में क्रिकेट के मैदान पर होंगे भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन और हॉकी में भी होगी टक्कर

Asian Games Day 10 Schedule

Asian Games Day 10 Schedule: आज यानि मंगलवार को एशियन गेम्म के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट टीम आज मैदान पर होगी। इसके अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, तीरंदाजी, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में  इंडिया की टीम चुनौती पेश कर रहे हैं। भारत ने एशियन गेम्स के शुरुआती 9 दिनों में कुल 60 मेडल जीते, जिसमें 13 गोल्ड, 24 स‍िल्वर, 23 ब्रॉन्ज शामिल रहे।

बता दें कि भारत ने 9वें दिन एक भी गोल्ड नहीं जीता। वहीं इस दिन 3 सिल्वर समेत कुल 7 मेडल मिले। 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते थे। पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में एक दिन में इतने मेडल जीते। भारत ने ऐसा करते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी रहा है।

भारत की अब तक की पदक तालिका

13 गोल्ड, 24 स‍िल्वर, 23 ब्रॉन्ज- कुल 60 मेडल

 

भारत ने शूटिंग में जीते सबसे ज्यादा मेडल

  • दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग)- गोल्ड
  • गोल्डईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग)- स‍िल्वर
  • ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग)- गोल्ड
  • गोल्डमेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग)- सिल्वर
  • सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग)- सिल्वर मेडल
  • मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग)- गोल्ड सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50
  • अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)- गोल्ड
  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  • ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग)- स‍िल्वर
    अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग)- स‍िल्वर
  • कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  • ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग)- गोल्ड
  • रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  •  मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग)- गोल्ड मेडल
  • सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग)- स‍िल्वर
  • राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग)- सिल्वर
  • कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग)- गोल्ड
  • ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग)- स‍िल्वर
  • ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग)- स‍िल्वर
  • अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग)- स‍िल्वर
  • आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  • पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)- गोल्ड
  • ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)- स‍िल्वर
  • अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
  • कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग)- ब्रॉन्ज

 

  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग)- सिल्वर
  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग)- कांस्य
  • मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग)- सिल्वर
  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग)- ब्रॉन्ज
  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग)- ब्रॉन्ज

 

  • महिला क्रिकेट टीम- गोल्ड
  • नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग)- स‍िल्वर
  • इबाद अली- RS-X (सेल‍िंग)- कांस्य
  • व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग)- ब्रॉन्ज

 

  • रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा)- स‍िल्वर

 

  • अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी)- कांस्य
  • रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस)- स‍िल्वर
  • महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश)- ब्रॉन्ज
  • किरण बालियान (शॉट पुट)- ब्रॉन्ज
  • रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस)- गोल्ड
  • मेन्स टीम (स्क्वैश)- गोल्ड
  • कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स)- सिल्वर
  • गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज
  • अदिति अशोक (गोल्फ)- सिल्वर
  • निकहत जरीन- बॉक्सिंग- ब्रॉन्ज
  • अविनाश साबले- स्टीपलचेज- गोल्ड
  • तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट- गोल्ड
  • हरमिलन बैंस- 1500 मीटर- सिल्वर
  • अजय कुमार- 1500 मीटर- सिल्वर
  • जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर- ब्रॉन्ज
  • मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प- सिल्वर
  • नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प- सिल्वर
  • सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो- ब्रॉन्ज
  • ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल- सिल्वर
  • मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन)- सिल्वर
  • वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग)- ब्रॉन्ज
  • मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग)- ब्रॉन्ज
  • सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)- ब्रॉन्ज
  • पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज)- सिल्वर
  • प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज)- ब्रॉन्ज
  • एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प)- सिल्वर
  • भारतीय टीम (4*400 रिले)- सिल्वर

ये भी पढ़ें-

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT