संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Ravichandran Ashwin Records: टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। भारत की जीत में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवि चन्द्रन अश्विन का अहम योगदान रहा। लेकिन इस मैच के असली हीरो रहे ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। पहली पारी में जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नही चले तो अश्विन ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया के संकटमोचक बने वही दूसरी पारी में बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियो आउट करके भारत को शानदार जीत दिल दी।
अश्विन ने अपने ऑलराउंड खेल से एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अश्विन अब 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर शतक बनाने के अलावा उसी मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया है। अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो बार यह खास कमाल कर दिया। अश्विन ने इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शतक (106) बनाने के अलावा 43 रन पर 5 विकेट हॉल लिए थे।
वही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा चौथी बार है जब अश्विन ने किसी टेस्ट में शतक लगाने के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हो। एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच हो गए हैं। इस सूची में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम पहले नंबर पर काबिज हैं।
Bangladesh vs India: ऋषभ पंत ने कर डाली धोनी वाली हरकत, Video देखकर आगबबूला हुए भारतीय फैंस
इयान बॉथम ने यह कारनामा रिकॉर्ड 5 बार किया है। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवीन्द्र जडेजा ने यह कारनामा 2-2 बार किया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है इस मामले में अश्विन ने शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है शेन वॉर्न ने भी 37 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। अश्विन ने इसके साथ ही अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
बता दें रवि अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों पर 113 रनों की आकर्षक पारी खेली थी। इस शानदार पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। बांग्लादेश की पहली पारी में रवि अश्विन विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे लेकिन दिग्गज ऑलराउंडर ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।
फ्लाइंग ऑफिसर से एयर चीफ मार्शल तक, भारतीय वायु सेना में किसे कितनी सैलरी मिलती है? जानें डिटेल्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.