Live
Search
Home > खेल > Ashes 2nd Test Highlights: गाबा टेस्ट का पहला दिन रूट के नाम…इंग्लैंड का स्कोर 325/9, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

Ashes 2nd Test Highlights: गाबा टेस्ट का पहला दिन रूट के नाम…इंग्लैंड का स्कोर 325/9, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

Ashes 2nd Test Highlights: एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर टांग दिए हैं. अभी आखिरी विकेट बचा हुआ है. जो रूट और जोफ्रा आर्चर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. देखें इस टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-04 18:47:24

Ashes 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के  बीच गाबा में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इस टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया और इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन है. जो रूट 135 और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. उन दोनों ने 10वें विकेट के लिए अब तक 44 गेंदों में नाबाद 61 रन की पार्टनरशिप की है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट और माइकल नेसेर और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट चटकाए. नीचे पढ़ें दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ…

रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी संभाला और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही रूट ने अपने टेस्ट करियर में 40 शतक पूरे किए. इससे पहले रूट ने कभी ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगाया था. जो रूट ने ऐसे समय इंग्लैंड की पारी को संभाला, जब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हावी हो रहे थे.

स्टार्क ने दिए शुरुआत में झटके विकेट

ऑस्ट्रेलिया को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड की टीम को झटके दिए. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में डकेट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड के ओली पोप को जीरो पर आउट कर दूसरा झटका दिया. शुरुआत में जैक क्रॉली ने टीम की पारी को संभाला और जो जो रूट के साथ अच्छी पार्टनरशिप की. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

क्रॉली ने लगाई फिफ्टी

इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जैक क्रॉली ने शुरुआत में विकेट गिरने के बाद एक ओर से पारी को संभाला. इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 76 के स्कोर पर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान क्रॉली ने 11 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 81.7 का रहा. इंग्लैंड की ओर से 4 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. इसमें ओपनर बेन डकेट, ओली पोप, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स शामिल हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:  जैक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?