Ashes 4th Test Highlights: टेस्ट में हैरी ब्रुक बने सबसे तेज 3 हजारी, स्मिथ ने भी रचा कीर्तिमान, एशेज के चौथे टेस्ट में बने ये रिकॉर्ड

Ashes 4th Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन कई रिकॉर्ड बने. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे किए. साथ ही वह टेस्ट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. ब्रुक ने अपनी पहली पारी में 34 गेंदों पर 41 रन बनाए. इस दौरान ब्रुक ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर हैरी ब्रुक LBW आउट हो गए. दाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपनी छोटी सी पारी में ही इतिहास रच गए. अब वह गेंदों के लिहाज से टेस्ट में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 3 हजार टेस्ट रन बनाने के लिए 3,468 गेंदों का सामना किया.

हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 3610 गेंदों पर 3,000 रन पूरे किए थे. इस खास लिस्ट में गिलक्रिस्ट के बाद तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर, चौथे नंबर पर ऋषभ पंत और पांचवें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है.

चौथे टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा

चौथे टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए. दरअसल, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटने लगे. 89 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 29 रन बनाए. वहीं, माइकल नेसर ने 35 सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लिश तेज गेंदबाज जोश टंग ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा गट एटकिंगसन ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए.

इंग्लैंड के बल्लेबाज 110 रन पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी के लिए उतरे. इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. डकेट 2 रन और क्रॉली 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, जो रूट बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इंग्लैंड ने सिर्फ 16 रनों पर विकेट खो दिए थे. इसके बाद हैरी ब्रुक ने पारी को संभाला. उन्होंने 34 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली. इसके अलावा निचले क्रम में एटकिंसन ने 28 रन बनाए. वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रनों पर आउट हो गई. इससे ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की लीड मिल गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, बोलैंड ने 3 विकेट और कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी शुरू करेगी.

स्टीव स्मिथ ने बनाया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह फील्डर के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. स्टीव स्मिथ ने अब तक टेस्ट में कुल 212 कैच पकड़े हैं. वहीं, द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 210 कैच लपके थे. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस मामले में पहले नंबर पर हैं. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 214 कैच पकड़े है.

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बना ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले दिन इस टेस्ट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. टेस्ट के पहले दिन 93,442 लोग मौजूद थे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतने दर्शकों की उपस्थिति के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा यह मैच इस मैदान पर सबसे ज्यादा दर्शकों वाला मुकाबला बन गया है. इससे पहले साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG यानी इसी मैदान पर खेला गया था. उस दौरान 93,013 दर्शक मैच देखने के लिए आए थे. अब इस रिकॉर्ड को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच ने 93,442 दर्शकों की संख्या के साथ तोड़ दिया है.

Ankush Upadhyay

Recent Posts

21 साल के लेफ्टिनेंट Arun Khetrapal के बलिदान और बहादुरी पर आधारित है फिल्म ‘Ikkis’! अमिताभ के नाती निभाएंगे रोल

The Real 'Ikkis' Story: 1 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान…

Last Updated: December 27, 2025 02:04:21 IST

नीता अंबानी की पारसी गारा से लेकर प्राडा के कोल्हापुरी विवाद तक, 2025 के 9 भारतीय क्राफ्ट मोमेंट्स

2025 में भारत की कला और कारीगरी पूरे देश में देखने को मिली. कहीं नीता…

Last Updated: December 27, 2025 02:03:40 IST

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर नरेन्द्र मोदी के निशाने पर रहा औरंगजेब, पढ़िये PM के संबोधन की 5 बड़ी बातें

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम…

Last Updated: December 27, 2025 01:34:27 IST

Rinku Singh: T20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह मे मचाया तहलका, विजय हजारे में ठोका तूफानी शतक

Rinku Singh Century: रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़ दिया है.…

Last Updated: December 27, 2025 01:23:21 IST

सर्दियों की ठंड से लड़ने का आसान तरीका: जाने लौंग और अदरक वाली चाय के स्वास्थ्य लाभ और घर पर बनाने की पूरी विधि

Clove Ginger Tea Benfites: सर्दियों में गर्म पेय का मजा ही कुछ अलग होता है.…

Last Updated: December 27, 2025 01:20:51 IST