134
AUS vs ENG Ashes 2nd Test: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की एशेज 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद अब वह द गाबा में इंग्लैंड से मुकाबला करने के लिए ब्रिस्बेन जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम अब ब्रिस्बेन के गाबा में अपने विरोधियों का स्वागत करने के लिए तैयार है, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का किला रहा है. वहीं अब मैच में कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में जो लोग इस मैच को देखने में दिलचस्पी रखते है, वे एशेज 2025/26 के दूसरे टेस्ट के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी ब्रॉडकास्ट की जानकारी पहले ही देख सकते हैं. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.
कैसे देखें एशेज दूसरा टेस्ट लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत में फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज दूसरा टेस्ट लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ध्यान दें कि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी 5 दिनों का पूरा मैच देखने के लिए आपको एक एक्टिव JioHotstar सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.
टीवी पर किस चैंनल पर होगा मैच ब्रॉडकास्ट?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल AUS vs ENG दूसरे टेस्ट का लाइव ब्रॉडकास्ट टीवी पर दिखाएंगे.
एशेज दूसरा टेस्ट मैच की तारीख और समय क्या हैं?
दूसरा एशेज टेस्ट मैच इस गुरुवार, यानी 4 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा और अगले सोमवार, यानी 8 दिसंबर तक हर दिन सुबह 9:30 बजे इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) से खेला जाएगा. हालांकि, अगर चीजें पहले मैच की तरह ही होती हैं, तो मैच बहुत पहले खत्म हो सकता है.
पहला एशेज टेस्ट सिर्फ 2 दिन में हुआ खत्म
जो लोग सोच रहे हैं, उनके लिए बता दें कि पहला एशेज 2025/26 टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन इंग्लैंड को ऑल आउट कर दिया था, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अकेले 7 विकेट लिए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और उसी दिन मेजबान टीम के 9 बल्लेबाजों को आउट कर दिया, जिससे वे अगली सुबह जल्दी आउट हो गए. मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बॉलिंग लीड की, इंग्लैंड को रोका और खुद के लिए 205 रन का टारगेट रखा. हालात को देखते हुए टारगेट मुश्किल लग रहा था, लेकिन ट्रैविस हेड के मन में कुछ और ही प्लान था.