इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले इस सीरीज में श्रीलंका की टीम 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हांसिल करके 1-0 की बढ़त जरूर बनाई थी।
लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में श्रीलंका ने जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीछे कर दिया। अगर आज श्रीलंका की टीम इस चौथे मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना लेगी। इस वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में बुरी तरह मात दी थी।
लेकिन वनडे श्रृंखला में अब तक श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाया है। आज श्रीलंका की नजर जीत हांसिल करके सीरीज पर कब्ज़ा करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम आज इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब देखना यह होगा कि मैच कौन सी टीम जीतती है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
श्रीलंका की प्लेइंग-11
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, महेश थीक्षाना