ये भी पढ़े : विनेश फोगाट को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मिली करारी हार, अब भी है कांस्य पदक जीतने का मौका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी नई टीम जर्सी को लॉन्च कर दिया है। एरोन फिंच की टीम इस साल के विश्व कप में स्वदेशी-थीम वाली जर्सी पहनेगी। यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम किसी वैश्विक आयोजन में फर्स्ट नेशंस का प्रतिनिधित्व करने वाली जर्सी पहनेगी।
मेजबान विश्व कप के आयोजन में पहली बार स्वदेशी थीम वाली जर्सी पहनेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम का लक्ष्य इस साल अपने टी-20 खिताब की रक्षा करना होगा। न्यू जर्सी में प्लेइंग टॉप के ट्रंक पर ब्लैक स्लीव्स और ग्रीन और गोल्ड ग्रेडिएंट होगा। ऑस्ट्रेलिया की जर्सी के चारों ओर कलाकृति बनी हुई है।
जर्सी के ऊपरी स्लीव्स पर विस्तारित सोने और हरे रंग की कलाकृति दिखाई देगी। पैंट काली होगी और एक टोपी में एबोरिजिनल और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर दोनों झंडे के रंग होंगे। जर्सी को असिक्स के सहयोग से आंटी फियोना क्लार्क और कोर्टनी हेगन द्वारा डिजाइन किया गया है। इस जोड़ी ने पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहने गए अन्य स्वदेशी डिजाइनों पर एक साथ काम किया था।
Australia have unveiled their @T20WorldCup 2022 jersey.
More 👉 https://t.co/Nunqw46dXC pic.twitter.com/8HDK7UG8nr
— ICC (@ICC) September 14, 2022
एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), टिम डेविड, एरोन फिंच (कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर , एडम ज़म्पा
सेमीफाइनल
फाइनल
ये भी पढ़े : विनेश फोगाट को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मिली करारी हार, अब भी है कांस्य पदक जीतने का मौका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.