AUS vs NZ: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में स्टीव स्मिथ एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। डेविड वार्नर के स्टीव स्मिथ को बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया गया। जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट वें बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, अब तक अपने नाम के मुताबिक बतौर ओपनर उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर सका है।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – Rohit Sharma अगले MS Dhoni
बतौैर ओपनर स्मिथ के आंकड़ें
स्टीव स्मिथ बतौर ओपनर वें 5 पारियों में मात्र 151 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 91 रन का रहा है। स्मिथ का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले 191 टेस्ट पारियों में 25 बार नाबाद रहते हुए 32 शतकों और 58 की औसत से 9634 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में स्मिथ एक बार फिर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा (ओपनर), स्टीव स्मिथ (ओपनर), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें:
Brendon McCullum: ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद बैज़बॉल को लेकर कही यह बात