Live
Search
Home > क्रिकेट > डेमियन मार्टिन की जादुई रिकवरी, पूर्व खिलाड़ी के हेल्थ को लेकर गिलक्रिस्ट का बड़ा खुलासा; सुन दंग रह गए लोग

डेमियन मार्टिन की जादुई रिकवरी, पूर्व खिलाड़ी के हेल्थ को लेकर गिलक्रिस्ट का बड़ा खुलासा; सुन दंग रह गए लोग

Damien Martin: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिमाग से जुड़ी बीमारी की वजह से मार्टिन कोमा में थे.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 5, 2026 15:06:51 IST

Mobile Ads 1x1

Damien Martin: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिमाग से जुड़ी बीमारी की वजह से मार्टिन कोमा में थे. लेकिन अब वह बाहर आ गए थे. इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मार्टिन के टीम मेट एडम गिलक्रिस्ट ने दी है. 

अचानक खराब हो गई थी तबीयत

डेमियन मार्टिन की हाल में ही अचानक घर में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे  खिलाड़ी को गोल्ड कोस्ट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद ये पता चला कि उन्हें मेनिन्जाइटिस है जिसमे रीढ़ की हड्डी और दिमाग को ढकने वाली परतों में सूजन आ जाती है. 

इस खतरनाक बीमारी  की वजह से वो कोमा में चले गए थे. लेकिन एक हफ्ते से भी कम समय में उनकी हालत में सुधार नजर आ रहा है. वो कोमा से बाहर आ गए हैं. 

गिलक्रिस्ट ने दिया हेल्थ अपडेट 

गिलक्रिस्ट 4 जनरवरी को उनकी सेहत को लेकर एक अपडेट दिया. जिसमे उन्होने बताया कि मार्टिन अच्छी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डेमियन मार्टिन की स्थिति में हो रहे सुधार को उनका परिवार किसी जादू जैसा मान रहा है.

 2003 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में किया शानदार प्रर्दशन

बता दें कि मार्टिन ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में जब विश्व कप अपने नाम किया था तब मार्टिन भी उस टीम का हिस्सा थे.  2003 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. तब मार्टिन ने फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली थी. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं कुल 67 मुकाबले 

मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उन्होने कुस 4406 रन बनाए हैं. वहीं 208 वनडे में  5346 रन बनाए हैं.कुल मिलाकर दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 18 शतक और 60 अर्धशतक भी लगाए.

MORE NEWS

More News