संबंधित खबरें
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत
Mohammed Shami का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, BGT टेस्ट टीम में नहीं होंगे शामिल
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shikhar and Aesha Divorce: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भले ही अभी तक अपनी शादी टूटने की खबर की कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की कई गतिविधियों को देखें तो यह बात साफ है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं। हाल ही में शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) ने इंस्टाग्राम के माध्यम से शिखर धवन के साथ अपने तलाक की जानकारी पूरी दुनिया को दी। अब उनके पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौर करें तो यह बात और भी साफ है कि दोनों का तलाक हो चुका है। अपनी शादी के बाद आयशा मुखर्जी ने आयशा धवन के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिस पर वह हमेशा सक्रिय रहती थीं। इस अकाउंट की आईडी @aesha.dhawan5 थी। लेकिन अब इस अकाउंट को डिलीट किया जा चुका है। तलाक से पहले बीते कई सालों से जब भी शिखर धवन अपनी पत्नी से जुड़े कोई पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे, तो वह हमेशा आयशा धवन को भी टैग करते थे। लेकिन अब जब उनके तलाक के बाद इंस्टाग्राम पर इस अकाउंट को ढूंढा गया था तो इस पर कुछ नहीं दिखाई दिया।@aesha.dhawan5 पर क्लिक करने पर इंस्टाग्राम की ओर से जो मैसेज मिलता है कि वह यह है कि जिस लिंक पर आप जाना चाहते हैं वह टूट चुका है या इसे हटाया जा चुका है। बता दें कि आयशा और शिखर की शादी साल 2012 में हुई थी. दोनों का एक बेटा जोरावर भी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फेसबुक के माध्यम से आयशा (Ayesha Mukherjee) से मिले थे। दोनों के म्यूचुअल फ्रेंड हरभजन सिंह थे. धवन देखते ही आयशा के प्यार में पड़ गए थे। सोशल मीडिया पर लंबी बातचीत के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. धवन का परिवार इस शादी के खिलाफ था क्योंकि आयशा की वो दूसरी शादी थी। उनके पहले पति ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन हैं और उनसे आयशा के पास दो बेटिया हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.