Live
Search
Home > क्रिकेट > India U19 Team: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे संभालेंगे कमान… तो वैभव सूर्यवंशी को मिली ये खास जिम्मेदारी, देखें पूरी स्क्वॉड

India U19 Team: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे संभालेंगे कमान… तो वैभव सूर्यवंशी को मिली ये खास जिम्मेदारी, देखें पूरी स्क्वॉड

U19 World Cup 2026: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने साउथ अफ्रीका दौरे और ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की U19 टीम का ऐलान कर दिया है. जहां वर्ल्ड कप में टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे, वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी एक अहम भूमिका निभाने का मौका मिला है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 28, 2025 03:41:47 IST

South Africa Tour: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और ICC मेंस U19 वर्ल्ड कप के लिए भारत U19 टीम का चयन किया, जो 15 जनवरी से ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाला है. वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि आयुष म्हात्रे वर्ल्ड कप में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे.

पिछले हफ्ते UAE में एशिया कप में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद, भारत U19 टीम अगले साल की शुरुआत में 3 मैचों की सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. मैच 3 से 7 जनवरी के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे.

म्हात्रे और विहान SA दौरे से बाहर

सूर्यवंशी नियमित कप्तान के तौर पर टीम की कमान संभालेंगे, जबकि म्हात्रे कलाई की चोट के कारण दौरे से बाहर रहेंगे. 14 साल के खिलाड़ी, जो व्हाइट-बॉल टीम के उपकप्तान हैं, को इस सीरीज़ के लिए कप्तानी की भूमिका सौंपी गई है.

विहान मल्होत्रा ​​भी कलाई की चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे. मल्होत्रा ​​और म्हात्रे दोनों ICC मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में फिर से शामिल होने से पहले आगे के चोट प्रबंधन के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. म्हात्रे वर्ल्ड कप के दौरान कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

वर्ल्ड कप के लिए किस ग्रुप में होगा भारत?

ICC मेंस U19 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण में 16 टीमें होंगी जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा जाएगा, इसके बाद सुपर सिक्स चरण, सेमीफाइनल और फाइनल हरारे में होगा.

5 बार के चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को ग्रुप B में न्यूज़ीलैंड, USA और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. भारत 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में USA के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, इसके बाद 17 जनवरी को उसी स्थान पर बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच होंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार

ICC मेंस U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन

MORE NEWS