इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup में सुपर-12 के आज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होना है। यदि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा है। बांग्लादेश ने अपने तीनों मैचों में हार का सामना किया है। तो वहीं साउथ अफ्रीका की शुरूआत इस टूर्नामेंट में में अच्छी नहीं रही थी। और उसे अपने पहले ही मुकाबले में आस्टेÑलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (T20 World Cup)

लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने वापसी करते हुए अगले दो मैचों में जीत हासिल कि थी। साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले दो मुकाबले वेस्टइंडीज और श्रीलंका से जीते हैं। और वह अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। तो वहीं बांग्लादेश का इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। तो वहीं बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

आमने-सामने की टक्कर में साउथ अफ्रीका पलड़ा रहा है भारी (T20 World Cup)

यदि टी20 क्रिकेट की बात करें तो ये दोनों अब 6 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई है। और इन 6 मुकाबलों में ही साउथ अफ्रीका को जीत हासिल हुई है। बांग्लादेश टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का खाता तक नहीं खोल पाया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों बस एक ही बार आमने-सामने हुई है। ये दोनों टीमें 2007 में आमने सामने हुई थी। जिस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था। लिहाजा साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी रहा है।

मजबूत है साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम (T20 World Cup)

कुछ समय से साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा लय में नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन पिछले मैच में उन्होंने एक अच्छी पारी खेल कर फार्म में लौटने के सकेंत दे दिए हैं। उन्होंने पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में एडेन मार्करैम के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी। इसके पहले एडेन मार्करम तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं। लेकिन पिछले मैच की ताबतोड़ पारी खेल कर डेविड मिलर ने भी बता दिया है कि वे किस क्षमता वाले खिलाड़ी हैं। (T20 World Cup)

पिछले मैच में डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तो वहीं ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक भी एक शानदार बल्लेबाज हैं। जो अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं। ऐसे बल्लेबाजी क्रम को रोकने के लिए बांग्लादेश के गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read : Indian Captain, T 20 और वनडे टीम के कप्तान के लिए रोहित शर्मा के नाम पर जल्द लगेगी मुहर

Connect With Us : Twitter Facebook