Bangladesh Bowler Mustafizur Rehman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर कर दिया गया है. उन्हें IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस तेज गेंदबाज को स्क्वॉड से निकाल दिया गया है. उन्हें स्क्वॉड से बाहर निकालने की वजह ये थी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा हो रही है. इसके कारण भारत में मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर और IPL से बाहर करने की मांग की गई. इसके बाद BCCI ने खिलाड़ी को IPL से बाहर कर दिया. अब खबर है कि मुस्तफिजुर पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं.
न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद 2019 में हुई थी शादी
बता दें कि बाग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी चचेरी बहन से शादी की है. उन्होंने सामिया परवीन से 2019 में शादी की थी. परिवार की रजामंदी से उनकी शादी हुई थी क्योंकि इस्लाम चचेरी बहन से निकाह करने की इजाजत देता है. कहा जाता है कि शादी से पहले 6 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. 2019 में न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने एक सादे समारोह में सामिया परवीन से शादी की थी. ऐसे में लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर मुस्तफिजुर की पत्नी सामिया परवीन कौन हैं?
कौन हैं खिलाड़ी की पत्नी सामिया परवीन?
ये तो हम जान चुके हैं कि मुस्तफिजुर और सामिया परवीन चचेरे भाई-बहन हैं. उन्होंने 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में शादी कर ली. सामिया परवीन ढाका यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की छात्रा रह चुकी हैं. उनका जन्म 20 फरवरी 1996 को बांग्लादेश के नरैल में हुआ था. वे एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली-बढ़ी हैं. नरैल के एक स्थानीय स्कूल में उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ढाका यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और डिग्री हासिल की. हालांकि सामिया पेशे से क्या करती हैं, इस बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी नहीं मिल सकी है.
सोशल मीडिया से दूर हैं सामिया
पता चला है कि सामिया परवीन सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. मुस्तफिजुर के इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरे हैं लेकिन किसी में भी सामिया का चेहरी नहीं दिखाया गया है. उनकी ज्यादातर फोटोज बुर्का में हैं. उन्हें कई बार मुस्तफिजुर के साथ क्रिकेट ग्राउंड में भी देखा गया है. हालांकि किसी भी फोटो में उनका चेहरा नहीं है.
मुस्तफिजुर का क्रिकेट करियर
मुस्तफिजुर का जन्म 6 सितंबर 1995 को बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के सतखिरा जिले के टेटुलिया गांव में हुआ था. मुस्तफिजुर डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 22 जुलाई 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. 24 अप्रैल 2015 को पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने T20I में डेब्यू किया. तभी से वे बांग्लादेश टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं. वो 15 टेस्ट में 31 विकेट ले चुके हैं. वे 116 वनडे में 177 विकेट ले चुके हैं. इतना ही नहीं वे 126 टी20 मैच इंटरनेशनल मैचों में 158 विकेट ले चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ IPL में डेब्यू
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वे IPL में 60 मैच खेल चुके हैं. 8.13 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2016 में IPL में डेब्यू किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता राइडर्स के लिए खेला है. आईपीलएल के अलावा वे दुनियाभर की तमाम टी20 लीग भी खेलते हैं.