T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने का फैसला लिया है. बांग्लादेश ने गुरुवार को फैसला किया कि अगले महीने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजेंगे. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मांग की थी कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुकाबले भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कराए जाएं. इसके पीछे बांग्लादेश ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया था. हालांकि ICC ने बांग्लादेश की यह डिमांड खारिज कर दी. इसके चलते आखिरकार बांग्लादेश ने फैसला किया कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करेंगे. अब ICC जल्द ही बांग्लादेश की जगह किसी दूसरे देश की टीम को वर्ल्ड कप में शामिल करेगी. इस बीच बड़ा सवाल है कि बांग्लादेश के इस बड़े फैसले से किसका नुकसान होगा? बता दें कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पूरी तरह बाहर हो जाता है, तो उनके क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. आइए समझते हैं कैसे…
बांग्लादेश को होगा कितना नुकसान?
अगर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता है, तो उनके बोर्ड को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. साथ ही खिलाड़ियों पर काफी बुरा असर पड़ेगा. PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने की वजह से बांग्लादेश को लगभग 325 करोड़ बांग्लादेशी टका यानी 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर (240 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है. यह पैसा बांग्लादेश को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ICC के सालाना रेवेन्यू में से मिलता. सिर्फ इतना ही नहीं, बांग्लादेश को अपने ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में भी भारी नुकसान होगा. इसका साफ मतलब कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कड़े रुख से खुद के ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. इस फैसले की वजह से BCB को अपनी सालाना इनकम का लगभग 60 फीसदी नुकसान होने वाला है.
भारत-बांग्लादेश सीरीज पर भी होगा असर
बांग्लादेश के इस फैसले से आगे चलकर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत बनाम बांग्लादेश द्विपक्षीय सीरीज भी रद्द करवा सकता है. इससे बांग्लादेश को इतना नुकसान होगा, जितना वो पूरे साल 10 सीरीज खेलने के बाद भी कमा पाता है. दरअसल, पिछले साल भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन BCCI ने टूर आगे बढ़ा दिया था. हालांकि इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से दौरे का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अब यह दौरा रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है.
सिर्फ वर्ल्ड कप से बाहर होने पर नुकसान
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा न लेने पर बोर्ड को कई अलग मामलों में भी नुकसान होने वाला है. इसमें पार्टिसिपेशन फीस से लेकर ICC का संभावित जुर्माना भी शामिल है. हालांकि अभी इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भाग ने लेने पर बांग्लादेश को मैच जीत बोनस, खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान, स्पॉन्सर / ब्रॉडकास्टिंग नुकसान, ICC जुर्माना / भविष्य की कटौती जैसे बड़े नुकसान होंगे.