Live
Search
Home > क्रिकेट > टी20 वर्ल्ड कप कवर नहीं कर पाएंगे बांग्लादेश के पत्रकार, आईसीसी ने मान्यता की रद्द

टी20 वर्ल्ड कप कवर नहीं कर पाएंगे बांग्लादेश के पत्रकार, आईसीसी ने मान्यता की रद्द

Bangladesh Sports Journalists Protest: बांग्लादेश के पत्रकारों को आईसीसी ने तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, जानकारी सामने आ रही है कि बांग्लादेश के पत्रकार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को कवर नहीं कर पाएंगे.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 27, 2026 18:25:50 IST

Mobile Ads 1x1

Amjad Hossain BCB Media Committee: बांग्लादेश के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इन्कार करने के बाद अब बांग्लादेशी पत्रकार को आईसीसी ने मान्यता देने से इन्कार कर दिया है. पहले ICC ने टीम को टूर्नामेंट से हटा दिया और अब उनके पत्रकारों के मान्यता आवेदन भी खारिज कर दिए गए हैं. बांग्लादेश टीम सुरक्षा कारणों से भारत में अपने T20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलना चाहती थी और अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करना चाहती थी. हालांकि, ICC ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, लेकिन बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा.

इसके बाद, ICC ने एक बड़ा फैसला लिया और बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया और उसकी जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया. अब, कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि ICC ने बांग्लादेशी पत्रकारों के मान्यता आवेदन भी खारिज कर दिए हैं.

बांग्लादेशी पत्रकारों ने किया ये दावा (Bangladeshi journalists made this claim)

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई पत्रकारों ने दावा किया कि कई बांग्लादेशी फोटो पत्रकारों को शुरू में 20 और 21 जनवरी को अप्रूवल ईमेल मिले थे, लेकिन बाद में उनकी मान्यता रद्द कर दी गई. रिपोर्ट में BCB मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन के हवाले से कहा गया है कि 80-90 बांग्लादेशी पत्रकारों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था. अमजद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जहां तक ​​मुझे पता है, सभी बांग्लादेशी पत्रकारों को खारिज कर दिया गया. इस साल लगभग 80-90 पत्रकारों ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से किसी को भी मान्यता नहीं मिली.

‘जब से मेरा पहला बेबी हुआ…’ रिटायरमेंट के सवाल पर क्या बोले केएल राहुल? संन्यास का प्लान कब

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद? (Where did the whole controversy begin?)

भारत में कुछ नेताओं ने कहा कि आईपीएल में खरीदे गए एकमात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल नहीं खेलने देंगे. ये विवाद बढ़ता देख बीसीसीआई ने केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इन्कार कर दिया और अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया. जिसको आईसीसी ने रिजेक्ट कर दिया और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया.

जडेजा की 1 लाइन और शुभमन गिल आउट, कौन हैं 10 विकेट लेने वाले पार्थ? जड्डू को जमकर सराहा

MORE NEWS