Domestic Women Cricketers Match Fee Hike: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश की महिला क्रिकेटरों को क्रिसमस से पहले बड़ा तोहफा दिया है. BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में इजाफा करने का फैसला लिया है. अब महिला क्रिकेटरों को भी पुरुषों के समान वेतन दिया जाएगा. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल, सोमवार यानी 22 दिसंबर को BCCI की एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी दे दी गई है.
इस नए फैसले के तहत महिला घरेलू खिलाड़ी की खिलाड़ियों को पहले की तुलना में 2.5 गुना तक ज्यादा सैलरी मिलेगी. इससे क्रिकेट को प्रोफेशनल करियर के रूप में अपनाने की आर्थिक मजबूती भी बढ़ेगी. अब सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्रति दिन 50,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी, जो कि पहले सिर्फ 20,000 रुपये थी. यह सैलरी प्लेइंग-11 में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए समान रहेगी.
किसे कितनी मिलेगी सैलरी?
BCCI के नए फैसले के अनुसार, प्लेइंग-11 में शामिल सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्रति मैच के हिसाब से 50 हजार रुपये प्रति दिन मिलेंगे, जो कि पहले सिर्फ 20 हजार रुपये थी. वहीं, टी20 मैच के लिए 25 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी. इसी के साथ घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों को भी लगभग पुरुषों के बराबर वेतन मिलेगा. वहीं, जूनियर महिला खिलाड़ियों की बात करें, तो प्लेइंग-11 में शामिल सभी महिला खिलाड़ियों को एक वनडे मैच के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा टी20 मैच के लिए 12,500 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
रिजर्व खिलाड़ियों को भी फायदा
BCCI के इस फैसले से प्लेइंग-11 से बाहर बैठे खिलाड़ियों को भी बड़ा फायदा हुआ है. घरेलू क्रिकेट की सीनियर महिला खिलाड़ियों की टीम में प्लेइंग-11 से बाहर बैठे खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ाई गई है. इन महिला खिलाड़ियों को वनडे मैच के लिए 25 हजार रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे, जबकि टी20 में रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे. वहीं, जूनियर महिला क्रिकेट के रिजर्व खिलाड़ियों को वनडे मैचों में 12,500 रुपये प्रतिदिन दिया जाएगा. इसके अलावा टी20 मैचों में उन्हें 6,250 रुपये सैलरी मिलेगी.
घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी स्ट्रक्चर
सीनियर महिला क्रिकेटर
प्लेइंग-11: वनडे मैच के लिए 50,000 रुपये प्रति दिन
रिजर्व: वनडे मैच के लिए 50,000 रुपये प्रति दिन
टी20 मुकाबलों की फीस
प्लेइंग-11: 25,000 रुपये प्रति मैच
रिजर्व: 12,500 रुपये प्रति मैच
जूनियर महिला क्रिकेटर
प्लेइंग-11: वनडे मैच के लिए 25,000 रुपये प्रति दिन
रिजर्व: वनडे मैच के लिए 12,500 रुपये प्रति दिन
टी20 मुकाबलों की फीस
प्लेइंग-11: 12,500 रुपये प्रति मैच
रिजर्व: 6,250 रुपये प्रति मैच