होम / खेल / चयनकर्ताओं ने फिर चौंकाया! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई खतनाक गेंदबाज की वापसी, धाकड़ ऑल राउंडर को मिली उप-कप्तानी

चयनकर्ताओं ने फिर चौंकाया! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई खतनाक गेंदबाज की वापसी, धाकड़ ऑल राउंडर को मिली उप-कप्तानी

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:17 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

चयनकर्ताओं ने फिर चौंकाया! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई खतनाक गेंदबाज की वापसी, धाकड़ ऑल राउंडर को मिली उप-कप्तानी

ND vs ENG T20 Series

India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार रात टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस इंग्लैंड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जिन्हें कुछ समय पहले तक भविष्य का सितारा माना जा रहा था।

इन 3 खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

भारतीय टीम ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली थी। उस सीरीज में तेज गेंदबाज आवेश खान, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

उपकप्तान को भी मौका नहीं मिला

रमनदीप सिंह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। वहीं, आवेश खान और यश दयाल की जगह मोहम्मद शमी और हर्षित राणा टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हैरानी की बात यह है कि हाल ही में उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। हालांकि गिल के साथ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा, क्योंकि इन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है।

एक और चौंकाने वाली बात रही। हेड कोच गौतम गंभीर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने का आरोप लग रहा था। लेकिन इससे गंभीर पर कोई दबाव नहीं पड़ा। उन्होंने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है।

Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

‘मेरी पत्नी बहुत ही सुंदर हैं, मैं उनको देखता रहता हूं’, 90 घंटे काम की बहस पर आनंद महिंद्रा ने दिया नारायण मूर्ति को जवाब

Tags:

Ind vs Engindia squad for england t20 series

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT