Live
Search
Home > क्रिकेट > Mustafizur Rahman: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, शाहरुख खान की KKR को दिया ये आदेश

Mustafizur Rahman: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, शाहरुख खान की KKR को दिया ये आदेश

Mustafizur Rahman, IPL 2026: BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कहा है कि वे मुस्तफिजुर रहमान को अपनी स्क्वाड से रिलीज कर दें. बोर्ड ने साफ किया कि फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने की इजाजत दी जाएगी.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 3, 2026 12:25:45 IST

Mustafizur Rahman, IPL 2026: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल, बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर IPL में खेलने पर बैन लगाने की मांग की जा रही थी. IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को खरीदा था, जो ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. ऐसे में KKR और BCCI की भी खूब आलोचना की जा रही थी, जिसके बाद बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया है कि बोर्ड ने शाहरुख खान की टीम KKR को कहा है कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपनी स्क्वाड से रिलीज कर दे. मुस्तफिजुर रहमान की जगह KKR की टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में जोड़ सकती है.

वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव चल रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कई हिंसक घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने पर रोक लगाने की मांग जाने लगी. देश के कई बड़े संगठनों ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने की धमकियां भी दीं.

BCCI ने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने KKR को निर्देश दिया कि वे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दें. उन्होंने साफ किया कि फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति दी जा सकती है. इससे साफ हो गया है कि मुस्तफिजुर रहमान IPL में नहीं खेलेंगे. बता दें कि मिनी ऑक्शन में KKR की टीम ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

क्या है मामला?

दरअसल, बांग्लादेश में हाल ही में कई हिंदू व्यक्तियों की हत्या कर दी गई, जिससे भारत के लोगों में आक्रोश भर गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए. सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से जो फोटोज-वीडियो सामने आए, उससे भारतीय लोगों को गुस्सा आसमान पर पहुंच गया. इसकी वजह से देश के कई बड़े संगठनों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL 2026 से बाहर करने की मांग की. उनका कहना है कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है, तो ऐसे में उनके खिलाड़ी भारत में आकर IPL कैसे खेल सकते हैं.

IPL 2025 में खेले थे मुस्तफिजुर

30 वर्षीय बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि उन्होंने IPL 2025 में कुछ मैच खेले थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर को स्क्वाड में शामिल किया था. इसके बाद अगले ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. फिर IPL 2026 के ऑक्शन में kKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया. इसी के साथ मुस्ताफिजुर IPL इतिहास में सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे.

बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान IPL में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) शामिल हैं. मुस्तफिजुर ने कुल 60 IPL मैचों खेले हैं, जिनमें 8.13 की इकॉनमी से 65 विकेट चटकाए हैं.

Tags:

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > Mustafizur Rahman: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, शाहरुख खान की KKR को दिया ये आदेश

Archives

More News