Live
Search
Home > क्रिकेट > Team India Head Coach Row: गंभीर हटेंगे या नहीं? टेस्ट रिकॉर्ड पर उठे सवालों के बीच BCCI का बड़ा क्लियरेंस

Team India Head Coach Row: गंभीर हटेंगे या नहीं? टेस्ट रिकॉर्ड पर उठे सवालों के बीच BCCI का बड़ा क्लियरेंस

BCCI Statement: टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब नतीजों और घरेलू क्लीन स्वीप के बावजूद BCCI ने साफ कर दिया है कि गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटाने की कोई योजना नहीं है. बोर्ड ने मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 30, 2025 17:27:15 IST

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाने की योजना नहीं बना रहा है, भले ही उनके टॉप पद संभालने के बाद से 5 दिवसीय फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन खराब रहा हो. दिल्ली के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी, लेकिन तब से गंभीर भारत के हेड कोच के तौर पर खेले गए 19 टेस्ट में से सिर्फ 7 ही जीत पाए हैं.

उनके मार्गदर्शन में, भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट और इस साल इंग्लैंड में दो टेस्ट जीते, लेकिन घरेलू फैंस के सामने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमानुसार 0-3 और 0-2 से शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा.

गंभीर के कार्यकाल का कठिन आंकड़ा

गंभीर अब तक 5 घरेलू टेस्ट हार चुके हैं, जो किसी भी भारतीय हेड कोच के लिए सबसे ज़्यादा है, और वह घरेलू टेस्ट सीरीज़ में दो बार क्लीन स्वीप होने वाले एकमात्र भारतीय हेड कोच भी हैं.

पिछले महीने घरेलू फैंस के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार मिलने के बाद, कम से कम 5 दिवसीय फॉर्मेट में टीम इंडिया के हेड कोच के पद से गंभीर को हटाने की मांग उठ रही है. लेकिन BCCI गंभीर से अलग होने के मूड में नहीं है.

BCCI ने कोच बदलने की खबरें नकारीं

BCCI सचिव देवजीत सैकिया द्वारा बोर्ड के टेस्ट में गंभीर की जगह VVS लक्ष्मण को लाने की योजना की खबरों को खारिज करने के एक दिन बाद, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी गंभीर के बाहर होने की खबरों का खंडन किया है. शुक्ला के अनुसार, गंभीर को हटाने या भारत के लिए नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है.

शुक्ला ने ANI से कहा, ‘मैं हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में मीडिया में चल रही अटकलों के बारे में बहुत साफ कर देना चाहता हूं. BCCI सचिव (देवजीत सैकिया) ने भी यह साफ कर दिया है कि भारत के लिए हेड कोच को हटाने या नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है.’

गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह सुरक्षित

टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गंभीर का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2027 तक है, और ऐसा लगता है कि वह तब तक टीम के प्रभारी बने रहेंगे.

भारत अगली टेस्ट सीरीज़ अगस्त 2026 में श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड जाएगा. चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की भारत की छठी और आखिरी सीरीज़ 2027 के पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2027 एडिशन में 5 टेस्ट मैच होंगे, और भारत को WTC 2027 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह पक्का करना होगा कि वे बाकी बचे 9 मैचों में से कम से कम 7 मैच जीतें.

MORE NEWS