India News (इंडिया न्यूज़), BCCI सचिव जय शाह ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए संपर्क नहीं किया गया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने दावा किया था कि उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया है। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह का इसको लेकर कहना है कि उनकी या बोर्ड की ओर से किसी को ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
बता दें कि, जस्टिन लैंगर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं, जबकि रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं। इसको लेकर लैंगर ने कहा कि आईपीएल के दौरान उनसे इस बारे में बात की गई थी। लैंगर के मुताबिक टीम इंडिया का कोच बनना काफी तनावपूर्ण काम है और वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
मामले को लेकर जयशाह ने शुक्रवार को इन दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोच बनने की पेशकश की। ‘मीडिया में आ रही खबरें पूरी तरह गलत हैं।’ जय शाह ने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि वह किसी भारतीय को कोच बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम टीम इंडिया के लिए सही तरीके और प्रतिभा के मुताबिक कोच चुनेंगे। हमारा ध्यान किसी ऐसे व्यक्ति को चुनने पर है जिसे भारतीय क्रिकेट का गहन ज्ञान हो। उन्हें घरेलू क्रिकेट के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि वह टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं तो टीम इंडिया का मुख्य कोच सबसे अहम होता है। भारतीय टीम के प्रशंसकों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमारा इतिहास और फैंस का जुनून इस काम को और भी खास बनाता है। इस काम के लिए बहुत अधिक व्यावसायिकता की आवश्यकता होती है क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ काम करते हैं। करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों को पूरा करना बड़े सम्मान की बात है।’
MBOSE Result 2024: मेघालय बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम 2024 जारी, यहां जानें डीटेल- indianews
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…