BCCI Election Update: हर दिन के साथ बीसीसीआई (BCCI) चुनावों को लेकर चीज़ें साफ़ होती जा रही हैं. अब यह लग रहा है कि मौजूदा पदाधिकारी और सदस्य अपने पदों पर बने रहेंगे. यानी बीसीसीआई की मौजूदा टीम ज्यादा बदलने वाली नहीं है. यह बात तब और स्पष्ट हुई जब वर्तमान टीम ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान जॉइंट सेक्रेटरी रोहन गौंस देसाई के पीछे पूरा समर्थन दिया. हालांकि उनकी नामांकन को लेकर विवाद भी है क्योंकि उनके नामांकन में कुछ खास मदद मिली है.
रोहन देसाई के नामांकन को चुनौती
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अपने ही सदस्य ने रोहन देसाई के नामांकन को चुनौती दी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि देसाई का नामांकन गलत व्यक्ति द्वारा किया गया है और देसाई नियमों के अनुसार नामांकन के योग्य नहीं हैं.
क्या है Mohammed Shami के ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती? खुद गेंदबाज ने कर दिया खुलासा
अपने पद पर बने रह सकते हैं राजीव शुक्ला और देवजीत सैकिया
इसके अलावा राजीव शुक्ला और देवजीत सैकिया अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं. राजीव शुक्ला जो हमेशा से राज्य संघ या बीसीसीआई में किसी न किसी पद पर रहे हैं, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बने रह सकते हैं. देबोजीत सैकिया, जो एक मौजूदा मुख्यमंत्री के बचपन के दोस्त हैं, अपने रिश्ते के चलते पद पर बने रह सकते हैं. सच ही कहा गया है कि दोस्ती मायने रखती है.
मनोज तिवारी समेत इन खिलाड़ियों ने किया भारत-पाक मैच का बॉयकॉट! जानिए किसने क्या कहा?
दौड़ में शामिल हैं ये लोग
अन्य उम्मीदवारों में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अरुण धूमल, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के अनिरुद्ध चौधरी और क्रिकेट प्रशासन के जाने-माने जयदेव शाह भी हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के राकेश तिवारी भी दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी के साथ संपर्क कर रहे हैं, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
भारत एक बार कर चुका एशिया कप का Boycott, इंडियन टीम ने कब नहीं लिया था हिस्सा? जानिए