India News(इंडिया न्यूज़),Viacom 18 Won TV and Digital Rights: वायकॉम 18 (Viacom 18)ने आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण का अधिकार भी हासिल कर लिया है।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार को हासिल करने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। इसमें टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार को इस बार वायकॉम 18 ने हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज से इस अनुबंध की शुरुआत हो जाएगी।

डिज्नी स्टार नहीं हासील कर पाई प्रसारण के अधिकार

टीम इंडिया के मैचों के मीडिया राइट्स हासिल करने में डिज्नी स्टार भी रेस में थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। बता दे पिछले 11 सालों से लगातार भारतीय टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास था। अब वायकॉम 18 ने टीवी के साथ डिजिटल राइट्स भी हासिल कर लिए हैं।

एक मैच के लिए 67.8 करोड़ रुपये देगा वायकॉम 18

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायकॉम ने 67.8 करोड़ रुपए एक मैच को लेकर बोली लगाई है, जो पिछली बार के तुलना में 7.8 करोड़ रुपए अधिक है।

प्रसारण अधिकार के कुछ महत्वपूर्ण बात –

  • वायकॉम 18 को अगले 5 सालों में टीम इंडिया के 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों को दिखाने का मौका मिलेगा।
  • यह अनुबंध साल 2028 के मार्च महीने में समाप्त होगा।
  • अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी।

वायकॉम के पास इन स्पोर्ट्स इवेंट के भारत में प्रसारण अधिकार

  • विमेंस प्रीमियर लीग का (टीवी और डिजिटल) प्रसारण
  • 2024 से साउथ अफ्रीका के घरेलू मैचों के भारत में प्रसारण
  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रसारण
  • साउथ अफ्रीका टी20 के प्रसारण
  • एनबीए के प्रसारण
  • सीरीज ए के प्रसारण

यह भी पढ़ें-