8
नई दिल्ली. WWE की दुनिया में कई रेसलर मास्क पहनकर रेसलिंग करना पसंद करते हैं. रे मिस्टेरियो (Rey Mysterio) भी ऐसा करते हैं. आइए जानते हैं वे ऐसा क्यों करते हैं. रे मिस्टेरियो का मास्क सिर्फ उनका कॉस्ट्यूम नहीं है, बल्कि उनकी पहचान है. कई सालों से फैंस उन्हें रंग-बिरंगे मास्क में शानदार मूव्स करते हुए देख रहे हैं. यही मास्क उन्हें बाकी रेसलर्स से अलग बनाता है. रे के लिए यह मास्क उनकी जिंदगी और करियर का अहम हिस्सा है.
मैक्सिकन परंपरा से जुड़ा है रिश्ता
रे मिस्टेरियो मास्क इसलिए पहनते हैं क्योंकि यह मैक्सिकन रेसलिंग (लुचा लिब्रे) की परंपरा का हिस्सा है. लुचा लिब्रे में मास्क बहुत सम्मान की बात होती है. यह रेसलर की इज्जत, परिवार और पहचान को दिखाता है. वहां रेसलर अपना चेहरा छुपाकर ही लड़ते हैं और अगर कोई मास्क हार जाता है, तो इसे बहुत शर्मनाक माना जाता है.
एक बार उतारना पड़ा था मास्क
रे बचपन से ऐसे ही रेसलर्स को देखकर बड़े हुए और कम उम्र में ही अपने अंकल रे मिस्टेरियो सीनियर से ट्रेनिंग ली. इसलिए मास्क पहनना उनके लिए हमेशा से जरूरी था. एक बार साल 1999 में WCW में एक मैच हारने के बाद रे को अपना मास्क उतारना पड़ा था. यह बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई, क्योंकि यह उनकी परंपरा के खिलाफ था. फैंस भी उन्हें बिना मास्क देखना नहीं चाहते थे.
कई बार मास्क हटाने की हुई कोशिश
जब उन्होंने 2002 में WWE जॉइन किया, तो उन्होंने फिर से मास्क पहनने की अनुमति मांगी. WWE ने उनकी बात मानी और तब से वह हमेशा मास्क पहनकर ही रेसलिंग करते हैं. कई बार कुछ रेसलर्स ने जबरदस्ती उनका मास्क उतराने की कोशिश की है. लेकिन वह पूरी जान लगाकर इससे बचने की कोशिश करते थे. हालांकि, एक बार उनका मास्क उतरभी गया था जिसके बाद वह अपनी मुंहढककर पास चले गए थे.