संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी मिलने का जश्न Ben Stokes ने जबरदस्त अंदाज में मनाया। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 में डरहम के लिए खेलते हुए वॉस्टरशायर के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 64 गेंदों में ही शतक जड़ दिया।
अपनी इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने 1 ओवर में ही 34 रन भी जड़ दिए थे। उन्होंने वॉस्टरशायर के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जोश बेकर को एक ओवर में ही 34 रन जड़ दिए। उन्होंने इस ओवर की पहली 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ दिए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद भी बॉउंड्री रोप से थोड़ा पहले गिरी और उस गेंद पर स्टोक्स को 4 रन मिले।
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 4️⃣
What. An. Over.
34 from six balls for @benstokes38 as he reaches a 64 ball century 👏#LVCountyChamp pic.twitter.com/yqPod8Pchm
— Vitality County Championship (@CountyChamp) May 6, 2022
जिससे स्टोक्स 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने से चूक गए। बेन स्टोक्स ने यह कारनामा पारी के 117वें ओवर में किया। इस ओवर से पहले बेन स्टोक्स 59 गेंदों में 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इस ओवर की पहली 5 गेंदों को बॉउंड्री के पार भेजकर स्टोक्स ने 64 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया।
बेन स्टोक्स ने इस मैच में 88 गेंदों में 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्टोक्स ने इस पारी में 8 चौके और 17 छक्के जड़े। स्टोक्स की इस ताबड़तोड़ बारी की बदौलत डरहम ने अपनी पहली पारी को 580/6 के स्कोर पर घोषित कर दिया।
INCREDIBLE.
Sit back and enjoy all Ben Stokes' boundaries 💪#LVCountyChamp pic.twitter.com/mGg0olouwG
— Vitality County Championship (@CountyChamp) May 6, 2022
बेन स्टोक्स की इस तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बेन स्टोक्स को पिछले महीने ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि खराब प्रदर्शन के बाद जो रुट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।
ये भी पढ़ें : David Warner ने Rovman Powell से कहा ‘मेरे शतक की चिंता ना करो, बड़े शॉट्स लगाने पर फोकस करो‘
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.