होम / IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 21, 2024, 9:06 pm IST

IPL 2025

India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है। इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होगी। इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी जानकारी सामने आई है। ऋषभ पंत का रिटेंशन लगभग तय है, पंत के साथ और किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा, इस पर भी बड़ा अपडेट आया है।

इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला किया है। ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेंशन की टॉप चॉइस हैं। पंत को पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स से 16 करोड़ रुपये मिल रहे थे, इसलिए इस बार भी उन्हें यह रकम मिलना तय है। हालांकि, इसमें बढ़ोतरी की भी उम्मीद है। ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और आने वाले सीजन में भी वह इसी टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

बता दें, पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी. लेकिन इस बार उम्मीद है कि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बीसीसीआई पांच से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देता है तो दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रिटेन करेगी. वहीं, विदेशी रिटेंशन के तौर पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स टीम के साथ बने रह सकते हैं.

इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद रहने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया और पृथ्वी शॉ को रिटेन किया था. लेकिन एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके, जबकि पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप रहे. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना तय माना जा रहा है. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले सीजन में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इस बार इन खिलाड़ियों को छोड़ने के मूड में नहीं है।

Lebanon Serial Blasts:पेजर हमलों के पीछे था इस लड़की का हाथ, बोलती है 5 भाषाएं, खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद पहली बार हुआ चुनाव, जानिए कौन बनेंगे अगले राष्ट्रपति?
Patna News: पटना NIT कैंपस में छात्रा ने की खुदकुशी, घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने किया जमकर प्रदर्शन
Bihar Land Survey: बिहार में तीन महीने के लिए रोका गया जमीन सर्वे का काम, ये बड़ी वजह आई सामने
Dating Leave: अब किसी के भी प्यार में आड़े नहीं आएगा दफ्तर, ये कंपनी दे रही है डेट पर जाने के लिए लीव, अनोखी है ये कंपनी की लीव पॉलिसी
UN सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने पर किताना ताकतवर हो जाएगा भारत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
अब Blood से पता चलेगा कैसी है आपकी पर्सनालिटी, एक जांच में खुल जाएगी सारी पोल
Chhattisgarh mandir:छत्तीसगढ़ के इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने से पूरी होती है सभी मनोकामना
ADVERTISEMENT