इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम इस समय कोलकाता (KKR) टीम के कोच हैं। 2 जून से इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है। ऐसे में अब ब्रेंडन पर एक नई जिम्मेदारी आने वाली है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक ब्रेंडन जल्द ही इंग्लैंड टीम की टेस्ट टीम की कोचिंग करते नजर आएंगे। इसके लिए मैक्कुलम आईपीएल को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। जैस ही मैक्कुलम टीम की कमान संभालेंगे वो अपने ही देश के खिलाफ सीरीज से आगाज करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेंडन मैक्कुलम को दो दिन के इंटरव्यू के बाद इंग्लैंड टीम के कोच का पद मिला है। मैक्कुलम के अलावा इस पद के लिए गैरी कर्स्टन, साइमन कैटिच और ग्राहम फोर्ड भी लाइन में थे, लेकिन मैक्कुलम को चुना गया। पिछले तीन सीजन से मैक्कुलम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की कोचिंग संभाल रहे हैं।
इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड आना है। सीरीज के दौरान दोनों टीमों को 3 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच दो जून को लाडर््स में होगा। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सप्ताह के आखिर में मैक्कुलम को टीम का घोषित किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को भारत के साथ भी सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट भी होगा, जो पिछली सीरीज का बाकी रह गया था।
मैक्कुलम से पहले क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे। उनकी कोचिंग में आॅस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। एशेज के बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच हारना पड़ा था। वहीं एशेज से पहले भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी। 4 मैच की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। एक टेस्ट अभी बाकी है जो इस साल जुलाई में खेला जाएगा।
खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया। जो रूट 2017 से टीम की कमान संभाल रहे थे। अब देखना होगा कि नए कप्तान और कोच की अगुवाई में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ें : CSK और Jadeja के बीच पड़ गयी है दरार!! सोशल मीडिया पर CSK ने जडेजा से मुंह मोड़ा
ये भी पढ़ें : IPL Media Rights हांसिल करने के लिए गूगल ने भी दिखाई रुचि, ड्रीम-11 भी है दौड़ में शामिल
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…