इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Brett Lee Last Over In Legends League: ओमान में खेली जा रही Howzat Legends T20 League में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने वर्ल्ड जायंट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए इंडियन महाराजा के खिलाफ हुए मैच के दौरान अपने आखिरी ओवर में मात्र 8 रन डिफेंड करके अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दी।

उन्होंने इस मैच के आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और 2 विकेट भी निकाले। उन्होंने वर्ल्ड जायंट्स को इस मैच में जीता कर इस लीग के फाइनल में पहुंचा दिया। वर्ल्ड जायंट्स 29 जनवरी को एशिया लॉयन्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

ब्रेट ली ने पलटा मैच (Brett Lee Last Over In Legends League)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से फिल मस्टर्ड ने 57 और हर्शल गिब्स ने 89 रनों की अर्धशतकीय परियां खेली। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद केविन ओब्रायन ने 14 गेदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर वर्ल्ड जायंट्स की टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंडियन महाराजास के बल्लेबाज़ों ने इस स्कोर को चेस करने की पूरी कोशिश की। ओपनर नमन ओझा ने 8 चौके और 7 छक्के जड़कर 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके बाद दोनों पठान बंधुंओं ने मिलकर पारी में 11 छक्के जड़े। जिसमें युसूफ पठान ने 5 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये और इरफ़ान पठान ने 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। लेकिन ब्रेट की धारदार गेंदबाज़ी ने पूरा मैच पलट दिया और इंडियन महाराजा को आखिरी ओवर में 8 रन भी नहीं बनाने दिए।

Brett Lee Last Over In Legends League

Also Read : Indian Team Announced For West Indies Series वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, कप्तान रोहित की वापसी

Connect With Us: Twitter Facebook