होम / Indian Team Announced For West Indies Series वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, कप्तान रोहित की वापसी

Indian Team Announced For West Indies Series वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, कप्तान रोहित की वापसी

India News Editor • LAST UPDATED : January 27, 2022, 10:50 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Indian Team Announced For West Indies Series: अगले महीने 6 फ़रवरी से शुरू होने जा रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत की वनडे और T20 दोनों टीमों का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा पूरी तरह फिट होकर भारत की कप्तानी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम से ड्राप कर दिया गया है और आश्विन को वनडे और T20 दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। विराट कोहली ने आराम न लेकर इस सीरीज में खेलने का फैसला किया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

किन खिलाडियों को मिला है आराम (Indian Team Announced For West Indies Series)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। रवींद्र जडेजा अभी अपने घुटने की चोट की रिकवरी के फाइनल स्टेज में हैं, इसलिए उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। केएल राहुल 9 फ़रवरी को होने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम को ज्वाइन करेंगे। वहीं अक्षर पटेल भी अपनी इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और उन्हें T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

भारत की वनडे टीम (Indian Team Announced For West Indies Series)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

भारत की T20 टीम (Indian Team Announced For West Indies Series)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल

किन खिलाडियों की हुई है वापसी (Indian Team Announced For West Indies Series)

भारत की वनडे टीम में कुलदीप यादव की एक बार फिर वापसी हो रही है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। वेंअपने घुटने के ऑपरेशन के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। स्पिन आलराउंडर दीपक हूडा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। रवि बिश्नोई को भी पहली बार भारत की टीम में जगह मिली है। उन्हें वनडे और T20 दोनों टीमों में चुना गया है। वें इस सीरीज में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।

6 फरवरी से शुरू होगी वेस्टइंडीज सीरीज (Indian Team Announced For West Indies Series)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज अगले महीने 6 फरवरी से शुरू होगी। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे मुकाबले 6 फरवरी, 9 फरवरी और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं टी20 के मुकाबले 16 फरवरी, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होगी।

Indian Team Announced For West Indies Series

Also Read : Padma Awards 2022 नीरज चोपड़ा सहित पदमश्री पाने वालों में हरियाणा की चार हस्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT