Live
Search
Home > क्रिकेट > टूटने वाला है क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड! 35 साल के इस बल्लेबाज के आकड़े दे रहे बड़ा संकेत

टूटने वाला है क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड! 35 साल के इस बल्लेबाज के आकड़े दे रहे बड़ा संकेत

Joe Root: स्ट क्रिकेट में सचिन के आगे कोई भी नहीं हैं वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि अब लग रहा है कि इंग्लैंड का ये बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-02 14:09:21

Joe Root: 30 दिसबंर को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इंग्लैंड के बल्लेबाज अब 35 साल के हो गए हैं. इस बल्लेबाज ने 35 साल में क्रिकेट के सबसे लम्बे फॉर्मेट में ऐसा कारनामा किया है. जिसकी वजह से अब उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से होने लगी है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उन्होने 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन के आगे कोई भी नहीं हैं वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि लग रहा है कि इंग्लैंड का ये बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.  क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. लेकिन अगर जो रूट के आकड़े देखें तो लगता है कि ये बल्लेबाजी सचिन से ज्यादा पीछे नहीं हैं.

अगर उम्र के हिसाब से दोनों खिलाड़ियों के प्रर्दशन की तुलना करें तो 35 साल के उम्र में सचिन तेंदुलकर का प्रर्दशन जो रूट की तुलना में कम नजर आती है.

सचिन से आगे हैं रूट

35 साल की उम्र तक सचिन ने कुल 147 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमे उन्होने कुल 11,782 रन बनाए थे. सचिन ने ये रन 55.31 की औसत से बनाए थे.  इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कुल 39 शतक और 49 अर्धशतक बनाए थे. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज रूट की बात करें तो रूट ने 35 साल की उम्र में यानी अब तक 162 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होने 50.83 की औसत के साथ 13777 रन बनाए हैं.वहीं शतकों की बात करें तो अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाज ने कुल 40 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं. आकड़ो में साफ दिख रहा है कि रूट ने 35 की उम्र में सचिन तेंदुलकर से हर चीज में आगे हैं. उन्होने इस उम्र तक सचिन से ज्यादा मैच खेले हैं . वहीं उनसे रनों, शतकों और अर्धशतकों के मामले में भी आगे हैं.



इस मामले में सचिन से पीछे हैं रूट

 हालाकिं रूट एक मामले में सचिन से पीछे हैं वो है औसत इंग्लैंड के बल्लेबाज की औसत सचिन के औसत से कम हैं. 35 साल की उम्र तक सचिन का औसत जहां  55.31 का था. वहीं रूट का औसत अभी 50.83 है.

सचिन तेंदुलकर के कुल रनों से 2144 रन पीछे

लगातार शानदार फॉर्म में बैटिंग करने वाले और सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने वाले जो रूट, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के काफी करीब दिख रहे हैं. रूट अभी सचिन तेंदुलकर के कुल रनों से 2144 रन पीछे हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 51 टेस्ट सेंचुरी बनाई थीं, जबकि रूट के नाम अभी 40 सेंचुरी हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि अगर रूट 40 साल की उम्र तक यानी 40 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे, तो उनका रिकॉर्ड टूट सकता है. जो रूट सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन साल 2025 रूट के लिए काफी सफल रहा है. वह इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और टेस्ट रन बनाने में भी इस साल शुभमन गिल और केएल राहुल के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > टूटने वाला है क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड! 35 साल के इस बल्लेबाज के आकड़े दे रहे बड़ा संकेत

Archives

More News