इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तीसरे टी-20 में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की। 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से मात दी। यह मुकाबला मंगलवार को विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित्त कर दिया और अपने आप को इस सीरीज में अभी भी जिन्दा रखा। करो या मरो की इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अपना खाता खोल दिया है। श्रृंखला अभी भी 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में है।
चौथा टी-20 मुकाबला शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुजरात में खेला जाएगा। अगर भारत अगले टी-20 मैच में भी जीत दर्ज करता है, तो निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अगले टी-20 में जीत हांसिल करती है, तो वह सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लेगी।
हालांकि भारत की टीम अब लय में लौट चुकी है। सीरीज के अगले दोनों टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
पंत ने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा कि गेंदबाजों और बल्लेबाजों से निष्पादन स्पॉट-ऑन था। हम 15 रन कम थे, लेकिन हम उसके बारे में नहीं सोच रहे थे। गेंदबाजों ने हमारे लिए शानदार काम किया। भारत में स्पिनर एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और उन पर दबाव होता है।
जब वे अच्छी तरह से उतरते हैं तो इस तरह के मैच होते हैं। जब आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, तो एक नए बल्लेबाज के लिए आना और सीधे बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल होता है। हमने कई विकेट गंवाए। हम अगले मैच में सुधार करना चाहेंगे।
हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच को बड़े अंतर से खत्म करें। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में कहीं दिखी ही नहीं।
क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिए। इसके चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 131 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने यह मैच आसानी से 48 रनों से जीत लिया।
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…