Live
Search
Home > क्रिकेट > 4 छक्के, 11 चौके… ‘Pocket Dynamo’ ने खेली की तूफानी पारी, फिर भी ईशान पर भड़के कप्तान सूर्या, जानें क्या कहा?

4 छक्के, 11 चौके… ‘Pocket Dynamo’ ने खेली की तूफानी पारी, फिर भी ईशान पर भड़के कप्तान सूर्या, जानें क्या कहा?

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे. मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने गुस्से के पीछे की वजह भी बताई. जानें क्या कहा...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 24, 2026 10:45:42 IST

Mobile Ads 1x1

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (23 जनवरी) को रायपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम की इस जीत के हीरो ‘Pocket Dynamo’ कहे जाने वाले ईशान किशन ने और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे. इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इसके दम पर भारत ने 16वें ओवर में 209 रनों का टारगेट चेज कर दिया. इस मुकाबले में भारत की ओर से ईशान किशन ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे नाराज हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब ईशान किशन पावरप्ले में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनको काफी ज्यादा गुस्सा आया था. इसकी वजह से वे ईशान किशन से थोड़े नाराज भी हो गए थे. इसको लेकर उन्होंने मैच खत्म होने के बाद भी बात की. जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा…

ईशान से क्यों नाराज थे कप्तान सूर्या?

दरअसल, भारतीय टीम की पारी के दौरान 2 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे कप्तान सूर्या को स्ट्राइक नहीं मिल पा रही थी. मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया, ‘मुझे गुस्सा आ रहा था कि वह पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक नहीं दे रहा था, लेकिन मैं परिस्थितियों को समझने में कामयाब रहा. मैंने नेट में अच्छी बल्लेबाजी की है, अच्छा ब्रेक लिया है और मैच से पहले अच्छा अभ्यास सेशन भी किया.’ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर में लंच में क्या खाया या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट लिया, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऐसे बैटिंग करते हुए नहीं देखा कि फिर भी पावरप्ले में 67 या 70 के आसपास पहुंच जाए.’ सूर्या ने स्वीकार किया कि उन्होंने किसी को भी किशन की तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा था.

ईशान ने खेली तूफानी पारी

ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रन बना दिए. इस तूफानी पारी के दौरान ईशान ने 4 छक्के और 11 चौके लगाए. बता दें कि ईशान किशन ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में ईशान ने वापसी की थी. पहले मुकाबले में ईशान जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने लगाई फिफ्टी

कप्तान सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए कप्तान का फॉर्म लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था, लेकिन अब कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बना दिए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेली. इससे भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया.

MORE NEWS

More News