ADVERTISEMENT
होम / खेल / EPL: मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी पर 1-0 से दर्ज की जीत, अर्जेंटीनी स्टार 23 वर्षीय जूलियन अल्वारेज ने किया गोल

EPL: मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी पर 1-0 से दर्ज की जीत, अर्जेंटीनी स्टार 23 वर्षीय जूलियन अल्वारेज ने किया गोल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 22, 2023, 9:12 pm IST
ADVERTISEMENT
EPL: मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी पर 1-0 से दर्ज की जीत, अर्जेंटीनी स्टार 23 वर्षीय जूलियन अल्वारेज ने किया गोल

इंडिया न्यूज (India News): (City register a 1-0 win over Chelsea) नाटिंघम फॉरेस्ट के हाथों शनिवार को आर्सेनल की हार के साथ ही इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन गई मैनचेस्टर सिटी की ओर से रविवार को चेल्सी को 1-0 से हराते ही पूरा एतिहाद स्टेडियम जश्न में डूब गया। मैनेजर पेप गुआर्डिओला की टीम ने ईपीएल की खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है। अर्जेंटीनी स्टार 23 वर्षीय जूलियन अल्वारेज के 12वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत सिटी ने चेल्सी पर जीत हासिल की।

जीत के लगातार क्रम को भी जारी रखा सिटी 

आर्सेनल की अंतिम क्षणों में खराब फॉर्म ने सिटी का काम आसान कर दिया। सिटी लंबे समय तक आर्सेनल से पीछे चल रही थी। उसने न सिर्फ आर्सेनल को हराया बल्कि अपनी जीत के लगातार क्रम को भी जारी रखा। अब सिटी के सामने जून में होने वाले चैंपियंस लीग के फाइनल में यूरोपियन चैंपियन बनने का मौका है। जहां उसका मुकाबला इटली के क्लब इंटर मिलान से होगा। ईपीएल में छह सालों में यह सिटी की पांचवीं खिताबी जीत है।

एर्लिंग हालैंड ने की सर्वाधिक गोल

सिटी के विजेता बनने में सबसे बड़ा हाथ नार्वे के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड का रहा। उन्होंने ईपीएल के इस सत्र में सर्वाििधक 36 गोल किए, जो कि सर्वाधिक हैं। हालैंड ने चेल्सी पर जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। उन्होंने ईपीएल ट्रॉफी को अपने सिर पर रख लिया।

सिटी के समर्थको ने मैदान पर उतर मनाया जीत का जश्न 

कोच पेप गुआर्डिओला मैच के दौरान सूट में थे, लेकिन मैच खत्म होते ही उन्होंने सिटी की जर्सी को पहन लिया। मैच जैसे ही खत्म हुआ मैदान पर सिटी के समर्थक जश्न मनाने उतर आए। फुटबालरों को बमुश्किल मैदान के बाहर ले जाया गया।

Tags:

Football Hindi Newsfootball news in hindiSports news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT