ADVERTISEMENT
होम / खेल / राष्ट्रमंडल खेलो में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रमंडल खेलो में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता स्वर्ण पदक

BY: Mohit Saini • LAST UPDATED : July 31, 2022, 4:27 pm IST
ADVERTISEMENT
राष्ट्रमंडल खेलो में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता स्वर्ण पदक

Commonwealth Game Jeremy Lalrinnunga won gold medal in weightlifting

इंडिया न्यूज़, (Commonwealth Game 2022) : कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे दिन 30 जुलाई को भारत के खाते में 4 मेडल आए। चारों मेडल भारतीय वेटलिफ्टरों ने जीते हैं। मीराबाई चानू ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया। तीसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।

यह देश का दूसरा गोल्ड मेडल है। जेरेमी ने मेंस 67 KG कैटेगरी में यह पदक जीता है। जेरेमी का वेटलिफ्टिंग में कुल स्कोर 300 रहा। इसी के साथ जेरेमी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जेरेमी के गोल्ड मेडल को मिलाकर भारत के पास अब कुल 5 पदक हो गए है। जिनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसी के साथ मेडल तालिका में भारत ने छठे स्थान पर जगह बना ली है।

स्नैच राउंड में उठाया 140 किलो भार

Commonwealth Game Jeremy Lalrinnunga won gold medal in weightlifting

वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा भारवर्ग में स्नैच राउंड के मुकाबले में जेरेमी ने कुल 140 किलो भार उठाया। पहले प्रयास में उन्होंने 136 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा।

क्लीन एंड जर्क में 166 भार उठाया

Commonwealth Game Jeremy Lalrinnunga won gold medal in weightlifting

क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया। जेरेमी अपने पहले प्रयास में चोटिल हो गए। दूसरे प्रयास में वह 160 का भार उठाने में कामयाब रहे। दूसरे प्रयास में भी वह चोटिल हुए। जेरेमी तीसरे प्रयास में 165 का भार उठाना चाहते थे लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। तीसरे प्रयास में वह चोटिल हुए। कुल मिलाकर क्लीन एंड जर्क राउंड में जेरेमी ने 166 किलो भार उठाया। उनका कुल स्कोर 300 रहा।

2018 यूथ ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट

जेरेमी लालरिनुंगा आइजोल, मिजोरम के रहने वाले हैं। उन्होंने ब्यूनस आयर्स में 2018 ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और लड़कों के 62 किग्रा वर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस तरह वह युवा ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने।

  • जेरेमी ने 2016 में विश्व युवा चैंपियनशिप में 56 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता।
  • उन्होंने 2017 में राष्ट्रमंडल गोल्ड कोस्ट जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • उन्होंने 2018 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
  • राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़े :  पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान

ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी

ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे

ये भी पढ़े :  उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT