YEAR ENDER 2025: साल 2025 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बदलावों भरा साल रहा। इस साल कई बड़े और जाने-माने खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। जिन चेहरों को फैंस सालों से मैदान पर देखते आ रहे थे, उन्हें अलविदा कहना आसान नहीं था. कुछ खिलाड़ियों ने सिर्फ टेस्ट या वनडे फॉर्मेट छोड़ा, तो कुछ ने सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूरी बना ली। यह फैसले अनुभव, बढ़ते दबाव और नई पीढ़ी को मौका देने की सोच के साथ लिए गए.इन रिटायरमेंट्स ने न सिर्फ टीमों की तस्वीर बदली, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए भी कई यादगार दौर को खत्म कर दिया. 2025 का यह साल उन सितारों की विदाई का गवाह बना, जिन्होंने अपने खेल से करोड़ों दिल जीते.
2025 में सभी इंटरनेशनल क्रिकेट रिटायरमेंट
यहां उन सभी इंटरनेशनल क्रिकेटरों की लिस्ट और उनसे जुड़ी जानकारी दी गई है जिन्होंने इस साल किसी न किसी तरह से रिटायरमेंट की घोषणा की है.
- विराट कोहली (भारत) – टेस्ट क्रिकेट
- रोहित शर्मा (भारत) – टेस्ट क्रिकेट
- एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) – टेस्ट क्रिकेट
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – ODI
- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – ODI
- मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) – ODI
- मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) – ODI
- डी करुणारत्ने (श्रीलंका) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- पीयूष चावला (भारत) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- चेतेश्वर पुजारा (भारत) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- ऋद्धिमान साहा (भारत) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
- तमीम इकबाल (बांग्लादेश) – सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट
खेल में बड़े बदलावों का संकेत
इन रिटायरमेंट ने न सिर्फ नेशनल टीमों को एक तरह से नया रूप दिया बल्कि खेल में बड़े बदलावों का भी संकेत दिया क्योंकि टीमें बड़े ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले खुद को फिर से बनाने और बेहतर होने की कोशिश कर रही थीं. बिज़ी इंटरनेशनल कैलेंडर, फ्रेंचाइजी लीग के बढ़ने और वर्कलोड मैनेजमेंट पर बढ़ते फोकस के साथ, कई क्रिकेटरों ने 2025 को अपने लंबे इंटरनेशनल करियर को खत्म करने या उन फॉर्मेट से आगे बढ़ने के मौके के तौर पर इस्तेमाल किया जो अब उनकी प्रायोरिटी से मेल नहीं खाते थे.
दुनिया भर के फैंस ने उन जाने-पहचाने चेहरों को अलविदा कहा जिन्होंने अनगिनत यादगार पल दिए थे, चाहे वह मैच जिताने वाले परफॉर्मेंस, लीडरशिप रोल या सबसे ऊंचे लेवल पर लंबे समय तक रहने के ज़रिए हो. जैसे-जैसे क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, हर रिटायरमेंट इस खेल के साइक्लिकल नेचर और सेंटर स्टेज पर आने के लिए तैयार नई पीढ़ियों के लगातार उभरने की याद दिलाता है.