India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक पर इस वक़्त पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। जहां कई देशों के एथलीट जीत का परचम लहराने और अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए जी-जान से म्हणत कर रहे हैं। वहीं हर बार ओलंपिक में कई विवाद और कई ऐसी खबरें सुनने और देखने को मिलती हैं। जो काफी अजीबोगरीब और विचित्र होती हैं। पेरिस ओलंपिक में अधिकारियों ने एथलीटों को एंटी-सेक्स बेड मुहैया कराए थे। दरअसल, जैसे ही एथलीट ओलंपिक विलेज पहुंचे, तो उन्हें अपने बेड पर कंडोम के पैकेट रखे मिले। अब खबर आ रही है कि पेरिस ओलंपिक में भी टिंडर का खूब इस्तेमाल हो रहा है। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे एक एथलीट ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कई देशों के करीब दस हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें कुछ देशों के एथलीटों की संख्या काफी ज्यादा है। जबकि कुछ देशों के एथलीट बेहद कम हैं। हर बार की तरह पेरिस ओलंपिक में भी खेलों के अलावा दूसरी गतिविधियां सुर्खियों में हैं। चाहे कंडोम बांटने की बात हो या फिर एंटी सेक्स बैंड की। खेल और खिलाड़ियों के अलावा इन बातों पर भी खूब चर्चा हुई है। अब यूएसए की एक एथलीट ने ओलंपिक में डेटिंग ऐप टिंडर का इस्तेमाल करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। अमेरिकी एथलीट एमिली डेलमैन ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने सालों बाद टिंडर का इस्तेमाल किया, वो भी ओलंपिक विलेज में।
Will Vishwaguru distribute 1,000,000 condoms to athletes if it hosts the Olympics in 2036?
Around 300,000 condoms have been distributed to athletes in the Paris Olympics. Tinder, Bumble matches are on record numbers. pic.twitter.com/V6FDYp1uHI
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) July 30, 2024
अमेरिकी एथलीट एमिली डेलमैन ने बताया कि मैं ऐप स्टोर पर गई और उन्होंने पहले ही इसका खूब प्रचार किया था कि हमारे नए फीचर का इस्तेमाल करके प्रो एथलीट्स से मैच किया जाए, तो मुझे लगा कि ठीक है ये अच्छा होगा। मैं बहुत उत्साहित हो रही थी, उम्मीदें बढ़ रही थीं। इसके बाद बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें ज्यादा एथलीट्स नहीं दिखे, फिर उन्होंने सेटिंग्स बदली, तब भी उन्हें सिर्फ दो एथलीट्स ही मिले। एमिली डेलमैन के इस वीडियो पर टिंडर ने भी कमेंट किया। उनका वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में कई तरह की कुव्यवस्था देखने को मिल रही है। कई खिलाड़ियों ने शिकायत की है कि उन्हें भीषण गर्मी में रहना पड़ रहा है। साथ ही, जो खाना दिया जा रहा है, उसकी क्वालिटी बहुत खराब है। सोने के लिए बिस्तर भी बहुत खराब क्वालिटी के हैं। इस वजह से कई खिलाड़ियों को ओलंपिक गांव छोड़कर होटलों में रहना पड़ रहा है।
लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ओलंपिक में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.