ADVERTISEMENT
होम / खेल / Paris Olympics 2024: कंडोम और एंटी सेक्स बेड और अब…, पेरिस ओलंपिक में एथलीट के पोस्ट से बड़ा खुलासा

Paris Olympics 2024: कंडोम और एंटी सेक्स बेड और अब…, पेरिस ओलंपिक में एथलीट के पोस्ट से बड़ा खुलासा

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : August 3, 2024, 2:36 am IST
ADVERTISEMENT
Paris Olympics 2024: कंडोम और एंटी सेक्स बेड और अब…, पेरिस ओलंपिक में एथलीट के पोस्ट से बड़ा खुलासा

Paris Oylmpic 2024

India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक पर इस वक़्त पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। जहां कई देशों के एथलीट जीत का परचम लहराने और अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए जी-जान से म्हणत कर रहे हैं। वहीं हर बार ओलंपिक में कई विवाद और कई ऐसी खबरें सुनने और देखने को मिलती हैं। जो काफी अजीबोगरीब और विचित्र होती हैं। पेरिस ओलंपिक में अधिकारियों ने एथलीटों को एंटी-सेक्स बेड मुहैया कराए थे। दरअसल, जैसे ही एथलीट ओलंपिक विलेज पहुंचे, तो उन्हें अपने बेड पर कंडोम के पैकेट रखे मिले। अब खबर आ रही है कि पेरिस ओलंपिक में भी टिंडर का खूब इस्तेमाल हो रहा है। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे एक एथलीट ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

टिंडर का इस्तेमाल कर रहे एथलीट

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कई देशों के करीब दस हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें कुछ देशों के एथलीटों की संख्या काफी ज्यादा है। जबकि कुछ देशों के एथलीट बेहद कम हैं। हर बार की तरह पेरिस ओलंपिक में भी खेलों के अलावा दूसरी गतिविधियां सुर्खियों में हैं। चाहे कंडोम बांटने की बात हो या फिर एंटी सेक्स बैंड की। खेल और खिलाड़ियों के अलावा इन बातों पर भी खूब चर्चा हुई है। अब यूएसए की एक एथलीट ने ओलंपिक में डेटिंग ऐप टिंडर का इस्तेमाल करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। अमेरिकी एथलीट एमिली डेलमैन ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने सालों बाद टिंडर का इस्तेमाल किया, वो भी ओलंपिक विलेज में।

Paris Olympics Bomb Threat: पेरिस ओलंपिक 2024 पर मंडराया खतरा! बम अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

एथलिट का वीडियो हो रहा वायरल

अमेरिकी एथलीट एमिली डेलमैन ने बताया कि मैं ऐप स्टोर पर गई और उन्होंने पहले ही इसका खूब प्रचार किया था कि हमारे नए फीचर का इस्तेमाल करके प्रो एथलीट्स से मैच किया जाए, तो मुझे लगा कि ठीक है ये अच्छा होगा। मैं बहुत उत्साहित हो रही थी, उम्मीदें बढ़ रही थीं। इसके बाद बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें ज्यादा एथलीट्स नहीं दिखे, फिर उन्होंने सेटिंग्स बदली, तब भी उन्हें सिर्फ दो एथलीट्स ही मिले। एमिली डेलमैन के इस वीडियो पर टिंडर ने भी कमेंट किया। उनका वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वजह से ओलंपिक गांव छोड़ रहे खिलाड़ी

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में कई तरह की कुव्यवस्था देखने को मिल रही है। कई खिलाड़ियों ने शिकायत की है कि उन्हें भीषण गर्मी में रहना पड़ रहा है। साथ ही, जो खाना दिया जा रहा है, उसकी क्वालिटी बहुत खराब है। सोने के लिए बिस्तर भी बहुत खराब क्वालिटी के हैं। इस वजह से कई खिलाड़ियों को ओलंपिक गांव छोड़कर होटलों में रहना पड़ रहा है।

लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ओलंपिक में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय

Tags:

India News Sportsindianewslatest india newsNewsindiaParis OlympicsParis Olympics 2024tindertoday india newstrending postViral Postइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT