FAQ Explainer: कितने फॉर्मेट का होता है क्रिकेट, क्या-क्या है इसके नियम? यहां जानें- इस खेल से जुड़ी एक-एक जानकारी

Cricket Rules: आज दुनिया के हर कोने में क्रिकेट खेले जा रहे हैं. क्रिकेट तीन फॉर्मेट वनडे, टी20 और टेस्ट का होता है. आईसीसी द्वारा क्रिकेट को संचालित किया जाता है.

Cricket Rules: आज के दौर में क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल हो गया है. ऐसे में आपके मन में इस खेल से संबंधित जो-जो सवाल पनप रहे हैं. उन सभी सवालों का एक-एक कर जवाब मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट एक बैट-और-बॉल वाला खेल है जो दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. यह खेल दो हिस्सों में बंटा होता है, जिन्हें इनिंग्स कहते हैं.

पहली इनिंग्स में टॉस के बाद पहली टीम बैटिंग करती है जबकि दूसरी टीम बॉलिंग और फील्डिंग करती है. बैटिंग टीम को तय समय में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जबकि बॉलिंग टीम को उन्हें अलग-अलग तरीकों से रन बनाने से रोकने की कोशिश करनी होती है.

क्या होता है क्रिकेट का नियम?

बॉलिंग टीम में खास बॉलर होते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी पूरे मैदान में फैलकर बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने की कोशिश करते हैं और साथ ही बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंद को कैच भी करते हैं. दूसरी इनिंग्स में बॉलिंग टीम को अब बैटिंग करने का मौका मिलता है और वे अपनी विरोधी टीम से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं. दिन के आखिर में जिस टीम के सबसे ज्यादा रन होते हैं, वह गेम जीत जाती है.

क्रिकेट में कितने फॉर्मेट होते हैं?

क्रिकेट में तीन अलग-अलग फॉर्मेट होते हैं, हर एक की अपनी अवधि और नियम होते हैं. हर फॉर्मेट में “ओवर्स” का अपना तय सेट होता है. एक “ओवर” में बॉलर छह गेंदें फेंकता है. क्रिकेट में टी20, वनडे और टेस्ट तीन फॉर्मेट होते है. एक वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच आमतौर पर सात से आठ घंटे तक चलता है. हर टीम को कुल 300 गेंदें मिलती हैं, जिन्हें 50 ओवरों में बांटा जाता है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें.

ना लंबा रिलेशन, ना सालों की डेटिंग; 15 मिनट में शादी तय और 7 दिन में फेरे, जानिए कौन था वो इश्कबाज क्रिकेटर

20 ओवर का होता है टी20 मैच

T20 मैच में जो आमतौर पर तीन से चार घंटे तक चलता है, हर टीम को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 20 ओवर (120 गेंदें) दिए जाते हैं. खेल का यह फॉर्मेट छोटा और तेज गति वाला बनाया गया है, जिससे दर्शकों को ज़्यादा रोमांच मिलता है.

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं.

टेस्ट मैच खेल का सबसे लंबा और सबसे पुराना फॉर्मेट है, जो ज्यादा से ज्यादा 5 दिनों तक खेला जाता है. इसे सहनशक्ति और कौशल की परीक्षा माना जाता है. हर दिन कम से कम 90 ओवर होते हैं. दोनों टीमों की दो-दो पारियां होती हैं.

22 गज को होता है क्रिकेट का पिच

क्रिकेट एक बड़े अंडाकार मैदान में खेला जाता है, जिसका व्यास आमतौर पर सबसे चौड़े हिस्से में लगभग 150 मीटर (492 फीट) होता है और यह एक बाउंड्री रस्सी से घिरा होता है. मैदान के बीच में पिच होती है, जो लगभग 20 मीटर लंबी (22 गज) और 3 मीटर (10 फीट) चौड़ी एक आयताकार जगह होती है, जहां ज्यादातर एक्शन होता है. पिच के दोनों सिरों पर तीन लकड़ी की छड़ें होती हैं जिन्हें विकेट या स्टंप कहा जाता है, जिनके ऊपर दो बेल्स रखी होती हैं.

मैदान के बाहर भी ‘स्टार’, आरसीबी खिलाड़ी की सादगी ने जीता प्रशंसकों का दिल

बल्लेबाजों को कैसे मिलता है रन?

बल्लेबाज इन विकेटों के सामने एक खास जगह पर खड़ा होता है जिसे बैटिंग क्रीज कहते हैं. यहीं से वह गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को मारता है. मैच के दौरान, बैटिंग टीम के असल में दो खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, पिच के दोनों सिरों पर जो बारी-बारी से गेंद को मारते हैं. इस बीच, बॉलिंग टीम के सभी 11 खिलाड़ी मैदान में फैले होते हैं ताकि उनके विरोधी कम से कम रन बना सकें. बल्लेबाजों का लक्ष्य फील्डरों के बीच की खाली जगहों में या बाउंड्री रस्सी के ऊपर गेंद मारकर ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना होता है.

एक रन बनाने के लिए बल्लेबाज को गेंद को मारना होता है और फिर अपने बैटिंग पार्टनर के साथ पिच के दूसरी तरफ दौड़ना होता है, इससे पहले कि फील्डर गेंद वापस करे, नहीं तो वे रन आउट हो सकते हैं. जब दोनों बल्लेबाज सुरक्षित रूप से एक रन पूरा करते हैं तो एक रन मिलता है, जब वे दो रन पूरे करते हैं तो दो रन मिलते हैं और इसी तरह. अगर कोई बल्लेबाज गेंद को जमीन पर मारता है और वह बाउंड्री रस्सी तक पहुंच जाती है तो चार रन मिलते हैं.

यह बताने के लिए कि चार रन बने हैं, अंपायर अपना दाहिना हाथ एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाता है, और उसे बार-बार क्षैतिज रूप से आगे-पीछे हिलाता है. इसके अलावा, जब कोई बल्लेबाज गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर मार देता है तो वो छक्का हो जाता है.

बांग्लादेश की जगह कौन सी टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप? अब आगे आईसीसी क्या लेगा फैसला

Sohail Rahman

Recent Posts

OSCAR 2026: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘होमबाउंड’, भारत का टूटा ख्वाब; सामने आई नॉमिनेशन लिस्ट

Oscar Nomination 2026: ऑस्कर 2026 से भारत को बहुत उम्मीदें थीं. आज यानी 22 जनवरी…

Last Updated: January 22, 2026 20:39:11 IST

Planetery War 2026: जनवरी में बन सकती है बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति! 2.5 दिन तक इन 4 राशियों पर है घंघोर संकट! जीवन होगा उथल-पुथल

Planetery War 2026: जनवरी के महीने में बुध और शुक्र के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति…

Last Updated: January 22, 2026 20:25:54 IST

महाराष्ट्र की 29 निगमों को लॉटरी में कौन सा कोटा मिला? क्या मुंबई को मिलने जा रही महिला मेयर, शिवसेना-UBT ने क्यों उठाए सवाल

Maharashtra Mayor Election: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव हो गए हैं और अब…

Last Updated: January 22, 2026 20:26:07 IST

महंगे शौक और रीलबाजी की लत ने पहुंचाया जेल! गोरखपुर गोलीकांड में फंसी अंशिका; जानिए उस लड़की के बारे में सब कुछ

Gorakhpur Girl Anshika: गोरखपुर में एक जन्मदिन की पार्टी में तब बवाल मच गया, जब…

Last Updated: January 22, 2026 20:11:19 IST

Basant Panchami bhog: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग, प्रसन्न होंगी देवी, हमेशा बनी रहेगी कृपा

Vasant Panchami Bhog: बसंत पंचमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस…

Last Updated: January 22, 2026 20:01:54 IST

आज भी सुपरहिट है ये सिग्नेचर स्टेप्स, ‘बदतमीज दिल’ से लेकर ‘दिलबर’ तक का जादू

बॉलीवुड के ये डांस स्टेप्स सिर्फ डांस नहीं, बल्कि एक Emotion बन चुके है. चाहे…

Last Updated: January 22, 2026 19:49:12 IST