India News (इंडिया न्यूज़),Cricket: भारतीय टीम 8 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। जहां टीम की कप्तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया अगामी सीरीज के लिए आयरलैंड के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया मंगलवार को आयरलैंड के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने फ्लाइट के अंदर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह शामिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को मलहाइड में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे पीठ की चोट के बाद NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…