होम / Cricket World Cup 2023: आस्ट्रेलिया का खुला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Cricket World Cup 2023: आस्ट्रेलिया का खुला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 16, 2023, 10:33 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023 AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में पहली जीत हासील कर ली है। विश्व कप 2023 का आज यानि सोमवार को 14वां मुकाबला है। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 43.3 ओवर में 10 विकेट के मुकसान पर 209 रन बनाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 215 रन बनाकर विश्व कप का अपना मुकाबला जीता।

पहली पारी का खेल-

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात शानदार रही। पहले विकेट के लिए श्रीलंका के ओपनरस ने 125 रनों की साझेदारी की। लेकिन श्रीलंका की टीम अपने इस अच्छे शुरुवात का फायदा नहीं उठा सकी। पहले विकेट के बाद श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते रहें। हाल ये हो गया कि टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 43.3 ओवर में 209 पर श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका के दोनों ओपनरस पथुम निसांका और कुसल परेरा के शानदार अलावा सिर्फ चरिथ असालंका ने 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दंहाई का आकड़ी भी नहीं छू सका। पथुम निसांका ने 66 रन की पारी खेली। वहीं कुसल परेरा ने 78 रन की पारी खेली।

एडम जम्पा 4 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो  मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं एडम जम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किया।

दूसरी पारी का खेल-

210 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात अच्छी नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बीना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं डेविड वार्नर 11 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 58 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 40 रन की पारी की है। ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो चमिका करुणारत्ने ने 2 विकेट लिए। असालंका ने एक विकेट अपने नाम किया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

ये भी पढ़ें-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी, राहुल गांधी आज राजधानी में पहली चुनावी रैलियां करेंगे; बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था-indianews
Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, जानें ​​शुभ और अशुभ मुहूर्त- indianews
घर लौटे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के रोशन सोढ़ी, इस वजह से हुए थे गायब
Andhra Pradesh: बिजली का झटका लगने से अचेत पड़ा था बच्चा, रास्ते से गुजर रहे डॉक्टर ने भगवान बन बचाई जान- Indianews
Lok Sabha elections: सोनिया गांधी ने रायबरेली में दिया भाषण, राहुल गांधी ने कहा- भावनात्मक क्षण – Indianews
Uttar Pradesh: पिता 5 बच्चों के होने को लेकर था चिंतित, 13 वर्षीय लड़की ने छोटी बहनों का गला घोंटा- Indianews
Uttar Pradesh: शख्स ने पत्नी का गला घोंटा, रिश्तेदारों को तस्वीरें भेजीं, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली- Indianews
ADVERTISEMENT